logo
add image

आजादी के दिन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के बाद कुख्यात चेहरों को मिली आजादी...? अवैध डोडाचूरा तस्करी मामले के मुख्य संदिग्ध "प्रकाश" तक क्यों नही पहुँचे खांकि हाथ...26 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा तस्करी का बड़ा कांड और एक माह बाद भी गिरफ्त से दूर कुख्यात तस्कर....

15अगस्त की दरमियानी रात एनडीपीएस के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए, 26 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा के साथ मौके से दो तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही जिले की चर्चित पुलिस चौकी नयागांव के सक्रिय और मुस्तैद जिम्मेदारों के हाथ मामले के 35 दिन बाद भी तस्करी से जुड़े अन्य संदिग्धों तक नही पहुँच पाए है, बीते एक माह पूर्व 15 अगस्त यानी आजादी के दिन नयागांव पुलिस को मिली इस महती सफलता की चर्चा जितनी सुर्खियों में थी, उतनी ही अदब से किया गया कारनामा इस मामले में अब सामने आ रहा है, जहाँ 26 क्विंटल से अवैध डोडाचूरा तस्करी के संगीन मामले में कुख्यात चेहरों को स्वतंत्रता दिवस के दिन की इस कार्यवाही में चिन्हित करने के बाद आजादी दे दी गयी...अवैध मादक पदार्थ के साथ राजस्थान के दो तस्करों को दबोचकर वाहवाही की हकदार बनी नयागांव चौकी पुलिस आज घटना के 35 दिन बाद सवालों के घेरे में आ चुकी है....?
गौरतलब है कि नयागांव पुलिस को दिनांक 15.08.2023 को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर टाटा ट्रेलर क्रमांक आर जे 07 जीसी 8620 में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 26 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया जाकर 02 आरोपियों मनोज विश्नोई व विकास विश्नोई निवासीयान गोडु तहसील कोलायत जिला बिकानेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया...
इस मामले में पुलिस की पड़ताल का अब एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन तस्करी से जुड़े चेहरों को बे नकाब करने में पुलिस अब तक नाकाम रही, "no1 news india" को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी से जुड़े इस मामले का सबसे बड़ा संदिग्ध चेहरा सरपंची का लबादा ओढ़ने वाला "प्रकाश" है, जिसकी सरपरस्ती में "रवि" सहित अन्य गुर्गों ने इतनी बड़ी मात्रा में डोडाचूरा राजस्थान के तस्करों को उपलब्ध कराया था...फिलहाल तस्करों के खिलाफ नयागांव चौकी पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही पर हकीकत का पर्दा अब भी गिरा हुआ है...जिस पर महकमे के आला अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए, गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है...!

Top