logo
add image

पांच किलो का सवा किलो...एक आरोपी को दी विदाई और 18 लाख में हो गया सेटलमेंट.....कौन है विंग में तोड़बट्टे का किंग, तस्करी के मामलों में खड़े तोड़ के हो रहे बड़े खेल.....अवैध अफीम तस्करी मामले में जिम्मेदारों ने एक बार फिर दिखाया कारनामा....रातड़िया के तस्कर को जब्त अफीम में मिली राहत तो वहीं एक अन्य को कर दिया फुर्र...?

नीमच//नशे के काले कारोबार और बड़े पैमाने पर लगातार बढ़ रहे तस्करी के मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित की गई मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स इकाई फिलहाल विंग में पदस्थ जिम्मेदारों के दबे -छुपे कारनामों को लेकर सुर्खियां बटोर रही है, जहाँ एनडीपीएस की कार्यवाहीयों में तस्करों से खड़े तोड़ से लेकर जब्त मादक पदार्थो की मात्रा में भी खुला घालमेल सामने आ रहा है...जिसके अधिकांश उदाहरण अफीम उत्पादक नीमच-मंदसौर जिलों में पूर्व में कई बार सामने भी आ चुके है...और बात करें हालिया ताजा मामलों की तो मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विंग की नीमच इकाई इन दिनों तस्करी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सीधे तौर पर सवालों के घेरों में खड़ी हो रही है, यहाँ नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही मौके पर सांठगांठ का पुल तैयार करने में भी विंग के जिम्मेदार पीछे नही है, जो एनडीपीएस की कार्यवाही में खुला तोड़ कर जब्त मादक पदार्थो की मात्रा में गड़बड़झाले की पटकथा भी लिख रहे है...वैसे तो नशे के सौदागरों के खिलाफ विंग का सक्रिय और मुस्तैद महकमा कितना गंभीर है, इस बात का अंदाजा हाइवे पर पनपने वाली तस्करी की संदिग्ध गतिविधियों और उसमें विंग के जिम्मेदारों की भूमिका को समझकर ही लगाया जा सकता है...?
लेकिन इस बीच तस्करी के खिलाफ कभी -कभी मौसमी कार्यवाहीयों में यहाँ का जिम्मेदार महकमा अपना हुनर दिखा ही जाता है, जो कभी छिप जाता है...तो कभी छप जाता है...और तस्करी से जुड़ा ऐसा ही एक संगीन मामला हाल ही में सामने आया है... जो दबा छिपा होकर भी आखिर बाहर आ ही गया जो एनडीपीएस से जुड़ी कार्यवाहियों में हकीकत की परतें उधेड़ रहा है...मामला बीते दिनों हॉर्खियाखाल चौकी क्षेत्र में अफीम तस्करी के खिलाफ विंग की बड़ी कार्यवाही से जुड़ा है, जहाँ एक किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया... वहीं "no1news india" को मिली जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स विंग की इस कार्यवाही में बड़ी हकीकत निकलकर सामने आई है, जहाँ रातड़िया के तस्कर को अफीम की मात्रा में राहत दी गई तो वहीं भँवरासा निवासी एक अन्य आरोपी पर भी मेहरबानी दिखाई गई...18 लाख का खड़ा तोड़ इस पूरे मामले में किया गया...और विंग की यह कार्यवाही कागजों में निष्पक्ष हो गयी...?
बहरहाल स्थानीय नारकोटिक्स विंग में पनप रही इन सभी गतिविधियों को लेकर महकमे के आला अफसर अब तक अनभिज्ञ या अंजान है, जिस पर संज्ञान लेते हुए संदिग्ध कार्यवाहियों में गंभीरता दिखाने की भी आवश्यकता है...!

Top