logo
add image

तस्करो की तिकड़ी...पिता सहित उसके दो पुत्रों के खिलाफ जांच एजेंसी की बड़ी कार्यवाही.....बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद, मामले में सेटलमेंट के बाद दो छोड़ा......

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला बीते सोमवार को जिले में सामने आया है, जहाँ तकरीबन 10 क्विंटल के करीब डोडाचूरा सहित तीन किलो अफीम जांच एजेंसी द्वारा बरामद कर तीन लोगों को मामले में ट्रैप किया है, खबरों के मुताबिक मामला केंट थाना क्षेत्र के कनावटी का है, जहाँ एक होटल के समीप बने गोदाम पर पहले इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जिसके बाद आरोपी तस्करों के घर की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ की बड़ी खेप जांच एजेंसी के हाथ लगी है, बताया जा रहा है, कि तस्करी से जुड़ी इस बड़ी कार्यवाही में दो भाइयों सहित पिता को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मामले में बड़े सेटलमेंट के बाद दो को फुर्र कर दिया गया...
आखिर कौन है, तस्करी से जुड़े पिता पुत्र की यह तिकड़ी और किसने बोला धावा कनावटी में....एनडीपीएस से जुड़े इस मामले में कार्यवाही से लेकर सेटलमेंट तक की पूरी हकीकत से हम उठाएंगे पर्दा आप बस बने रहिए हमारे साथ देखते रहिए no1news india

Top