logo
add image

अस्सी आरोपियों के खिलाफ हुआ प्रकरण पंजीबद्ध...शिकायत कर्ता फर्म "कपिल ट्रेडिंग" भी गबन में शामिल......फर्जी फर्मों से 200 करोड़ का फर्जी व्यापार दर्शाकर दस करोड़ की टेक्स चोरी.....गबन, धोखाधड़ी, और कूटरचित दस्तावेजों से जुड़ा सनसनीखेज मामला.....दीपक सिंहल से जुड़ी है, मालवा क्षेत्र के एक बड़े कारोबारी "नवनीत" की जड़े........?

नीमच//तकरीबन 36 फर्जी फर्मों से 200 करोड़ का फर्जी व्यापार दर्शाकर सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाने वाले नीमच के चर्चित मंडी कारोबारी और अग्रवाल सोया के संचालक दीपक सिंहल की इस मामले में गिरफ्तारी के बाद जीएसटी उज्जैन के अधिकारियों ने इस पूरे गबन की खाक छानते हुए, घोटाले, धोखाधड़ी, टैक्स चोरी, कूटरचित दस्तावेजों, से जुड़े इस मामले में उन लोगों को भी चिन्हित कर लिया है, जो पूरे घटनाक्रम में कही न कही मुख्य भूमिका में शामिल थे, महाघोटाले में शामिल तकरीबन 80 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा जीएसटी के अधिकारियों ने किया है,,,वहीं फर्जी फर्मो और फर्जी दस्तावेजों के सहारे 200 करोड़ का गबन कर शासन को दस करोड़ के टेक्स का चुना लगाने वाले इस स्केंडल में खास बात यह सामने आई है, की जिस "कपिल ट्रेडिंग" कंपनी के द्वारा इस पूरे मायाजाल के खिलाफ शिकायत की थी, वह खुद आधिकारिक जांच में संदिग्ध तौर पर शामिल होना पाई गई है...
इधर घोटाले के इस ससनीखेज मामले में एक और हकीकत निकलकर सामने आ रही है, जहाँ पर्दे के पिछे बैठा इस गबन का एक अन्य मुख्य किरदार गिरफ्त से फिलहाल दूर है, हालांकि जिन अस्सी संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया है, उसमें घोटाले से जुड़े इस किरदार का नाम भी शामिल हो सकता है,,,लेकिन जानकारी के लिए बतादें की "नवनीत" नाम के इस शख्स की जड़े भी दीपक सिंहल के साथ गबन, धोखाधड़ी, और टैक्स चोरी में बराबर मजबूती के साथ जुड़ी हुई है...लिहाजा अब देखना होगा यह कि मालवा क्षेत्र के इस बड़े कारोबारी के खिलाफ भी सरकार का शिकंजा कसता है नही...?

Top