logo
add image

भड़भड़िया से मालखेड़ा फंटे के बीच हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,13 वर्षीय बलका की मोके पर मौत, 6 गम्भीर घायल.....

नीमच//।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले भरभडीयां से मालखेड़ा फंटे के बीच मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमें एक 13 वर्षीय बलका की मोके पर मौत हो गई है वहीं 6 अन्य घायल हो गए,जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया,जहा घायलों का उपचार चल रहा है।बताया जा रहा है की उक्त सड़क हादसा कार का स्टेरिंग फैल होने के चलते हुवा है जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई थी।सभी कार सवार राजस्थान के चितौड़ ज़िले के रहने वाले है। जो पिपलिया मंडी के समीप एक गांव में शोक के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे।नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क हादसे में दिव्या पिता गोपाल भील उम्र 13 वर्ष,धनराज पिता नारायण भील उम्र 40 वर्ष,गंगाबाई पति नानूराम भील उम्र 55 वर्ष, लक्ष्मण पिता रूप जी भील उम्र 60 वर्ष, हर्षी बाई पति सौरभ भील उम्र 65 वर्ष,प्यार चंद पिता माधव जी भील उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम जापाखेड़ी भदेसर जिला चित्तौड़ घायल हुवे है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है,वही इस घटना में सोनू पिता रूप लाल उम्र 13 वर्ष जाति भील की मौके पर मौत हो गई है जिसके शव को चिर ग्रह में रखा गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा। मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top