logo
add image

उधारी के रुपए मांगने पर हुवा विवाद,युवक पर चाकु से किया हमला, घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय किया भर्ती,उपचार जारी.......

नीमच// सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 रावणरुंडी शिव नगर में उधारी के रुपए मांगने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि पहले दूसरे पक्ष ने उधारी के रुपए मांगने वाले युवक को फोन पर धमकी दी वही आज मंगलवार को उक्त युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है नीमच जिला चिकित्सालय में उपचाररत गोविंद पिता किशनलाल रावत मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी रावण ढूंढी शिवनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने चार महापूर्व रावण डंडी निवासी पुष्पा बाई कुँवर को 1 हजार रु दिए थे जिसकी वसूली हेतु सोमवार रात उसने पुष्पा बाई को फोन लगाया था परंतु फोन पुष्पा बाई की बजाय उसके पुत्र बबलू ने उठाया और फोन उठाते ही बबलू ने गोविंद को फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली,इसके बाद गोविंद द्वारा सिटी थाने पर फोन लगाकर उक्त घटना की जानकारी दी गई वही आज मंगलवार को दोपहर में जब गोविंद अपने ही घर के बाहर गाय को पानी पिला रहा था इसी दौरान बबलू ने शराब के नशे में मौके पर पहुंचकर गिविंद के पीठ पर चाकू से करीब तीन से चार वार कर दिए और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद गोविंद को परिजनों द्वारा घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है फिलहाल उक्त मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नही की गई थी।

Top