logo
add image

करणी सैनीको,राजपूत समाज व सर्व समाज द्वरा स्वर्गीय शुखदेव गोगामेड़ी को दी गई श्रद्धांजलि,सभा का हुवा आयोजन......

नीमच// रविवार को करणी सैनीको राजपूत समाज एवं समस्त समाज द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी को स्थानीय ग्वालटोली चौराहा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त समाज राजपूत समाज व करणी सैनिकों द्वारा स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई,प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके घर में घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई।इस घटना से पूरे देश में राजपूत समाज व सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है ओर उक्त घटना का विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।पुलिस द्वारा दोषियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिल रही है परंतु गिरफ्तारी से राजपूत समाज संतुष्ट नहीं है हमारी मांग है कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारो का एनकाउंटर किया जाकर परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए, अन्यथा आने वाले समय में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे, आज सर्व समाज राजपूत समाज एवं करणी सैनिकों द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का आयोजन किया गया है।

Top