कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार गंभीर घायल प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर.....
नीमच// जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया के समीप रविवार प्रात एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमें कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई,इस घटना में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया जिस एंबुलेंस की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार किशन लाल पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया महाराज अपनी बाइक क्रमांक एमपी 44 बीए 8311 पर सवार होकर कहि जा रहा था तभी कार क्रमांक एमपी 44 सीए 5087 के चालक अपनी कार से नियंत्रण खो बैठे जिसके चलते यह हादसा घटीत हुवा है।इस घटना में कार भी पलटी खा गई है बताया जा रहा है कि कार में दूरदर्शन के रिटायर्ड कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ सवार थे जो नीमच से ग्राम दड़ोली जा रहे थे जिन्हें भी चोटे आई है। घटना की सूचना पर सरवानिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।