logo
add image

रामपुरा नगर में जैन श्री संघ ने निकाली रथ यात्रा,नगर में हुआ जहग जगह भव्य स्वागत,जियो जीने दो, अहिंसा परमो धर्म के नारों के साथ गुंजमय आवाज में नारे लगे.....

रामपुरा नगर में श्री संघ जैन समाज एवं लाभार्थियों द्वारा नगर में आज श्री जिनराज जी की रथ यात्रा निकली गई‌ । जो प्रात: पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 12:39 बजे ( मुहूर्त अनुसार) स्थानीय श्री शांतिनाथ जैन मंदिर सिंघाड़ा गली से प्रारंभ हुई, जो बड़ा बाजार, शिवाजी चौराहा, लालबाग होते हुए सुपार्शनाथ जैन मंदिर धान मंडी पहुंची जहां से पुन: धान मंडी, छोटा बाजार होते हुए श्री ओसवाल जैन पंचायत भवन बड़ा बाजार पहुंची। जहां श्री जिनराज जी की भव्य आरती के साथ रथ यात्रा का समापन हुआ‌। इस अवसर पर श्री रथ यात्रा का, नगर परिषद रामपुरा, प्रेस क्लब रामपुरा, अंजुमन इसलाम जमात, आदि सजाजनों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया । रथ यात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं लाल वस्त्र धारण किए हुए अहिंसा परमो धर्म का पताका लहराती हुई चल रही थी। तथा जियो जीने दो, अहिंसा परमो धर्म के नारों के साथ गुंजमय आवाज में नारे लगा रहे थे। साथ ही रथ यात्रा के लाभार्थी भी साफा धारण कर रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। वही दीक्षार्थी मुमुक्ष भाई अविश जी करनावट के वर्ग घोड़े एवं वर्षीदान का भी नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर समाज द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

Top