नीमच जिले के रामपुरा नगर में 10 दिवसीय ऐतिहासिक गंगामाता शंखोंद्वार मेले का हुआ भव्य शुभारंभ...,
रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: रामपुरा नगर परिषद के तत्वाधान में प्रतिवर्ष 10 दिवसीय गंगामाता शंखोंद्वार मेले का आयोजन किया जाता हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी आज दिनांक 15.12.2023 से आगामी 10 दिवस के लिए मेला आयोजन का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य शुभारंभ किया गया।उक्त मेले में दस दिवस तक भिन्न भिन्न प्रकार के धार्मिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक , बाबा खाटूश्याम भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। साथ ही रामपुरा नगर सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन पुरुष महिलाऐ, बच्चे मेले का लाभ लेंते है । मेले में दूर-दराज से भांति भांति के दुकानदारों और झूला रेहट आगंतुक जनता का मन मोहेंगे।संचालकों ने डेरा जमा लिया है।
मेला शुभारंभ आयोजन में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सिमा जितेंद्र जागीरदार, मेला सभापति श्रीमती संतोष अमरलाल बड़ोलिया, मेला संचालक समिति श्रीमती रचना विजय दानगड़, श्रीमती डालीबाई किशोर कुशवाह, संदीप धुलिया , श्रीमती प्रेमलता भगवान भोई की उपस्थिति में विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती के साथ विधि विधान से गंगा माता की प्रतिमा को मेला प्रांगण में स्थापित किया गया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक भाजपा पदाधिकारी नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। कहा जाता हैं कि इस मेले का शुभारंभ होल्कर कालीन हैं।