डोडाचूरा तस्करी कांड- विंग के किंग ने कर दिया कारनामा...मुख्यालय तक पहुँची सुगबुगाहट.....चार आरोपी...एक फरार...तोड़बट्टे के बाद दो को छोड़ा...एक के खिलाफ दिखावे की कार्यवाही...? सूबे की नवनिर्वाचित "मोहन सरकार" की साख पर बट्टा लगाने...तैयार है "विंग की तोड़बट्टा गैंग".....
नीमच//सूबे की नवनिर्वाचित मोहन सरकार के आगे चुनोतियों की फेहरिस्त में सबसे पहले पायदान पर सरकारी सिस्टम में शामिल वह नोकरशाही है, जिसकी भ्रष्ट कार्यप्रणाली और माफियाओं के साथ गहरा गठजोड़ प्रदेश की "मोहन" सरकार की साख पर बट्टा लगाने को तैयार खड़ी है...और मालवा बेल्ट के नीमच मंदसौर जिले इसका एक बड़ा उदाहरण है, जहाँ खांकि के संरक्षण में मादक माफियाओं की बेखोफी सूबे में सिस्टम की कार्यप्रणाली पर निश्चित तौर पर सवाल खड़े करती है, अफीम उत्पादक दोनों ही प्रमुख जिलों में तस्करी के खिलाफ कार्यवाहियां और इस बीच कार्यवाहियों में होने वाली गड़बड़ियों से लेकर तोड़बट्टे के खेल सार्वजनिक तौर पर कई मर्तबा सामने आ चुके है, लेकिन अक्सर तथ्यों के अभाव भृष्ट अफसरशाही से जुड़े जिम्मेदार विभागीय कार्यवाही से खुद को बचाने में सफल होते रहे है...?
मादक माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर नशे के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग से जुड़ी नीमच जिला इकाई का महकमा कुछ ऐसी ही गतिविधियों में संलिप्त होकर सूबे की "मोहन सरकार" की साख पर बट्टा लगाने की पूरी तैयारी कर चुका है...जहाँ तस्करी के खेल में नशे के सौदागरों को संरक्षण देने से लेकर एनडीपीएस से जुड़ी कार्यवाहियों में खड़े तोड़ विंग के जिम्मेदारों के लिए एक आम बात हो चुकी है...हालिया मामला नारकोटिक्स विंग नीमच के कारनामों से जुड़ा सामने आया है, जहाँ अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से की कार्यवाही में विंग के जिम्मेदार अधिकारी ने अपनी तोड़बट्टा टीम के साथ मिलकर एक बड़े खेल को अंजाम दे दिया...?
मामला जिले के मनासा थाना क्षेत्र के जालीनेर का है, जहाँ से विंग के खिलाड़ियों ने तकरीबन 1 क्विंटल 30 किलो करीब अवैध डोडाचूरा सहित तस्करों को दबोचने की सफल कार्यवाही को अंजाम दिया... तस्करी के इस मामले में कुल चार आरोपी शामिल थे, जिसमें एक आरोपी "विक्रम" मौके से फरार हो गया, और अन्य तीन को विंग की टीम ने धर दबोचा...
अब इसके बाद शुरू होता है, नीमच नारकोटिक्स विंग के कर्तव्यनिष्ठ नोकरशाहो का असली खेल...जहाँ जब्त मादक पदार्थ की मात्रा में गड़बड़ी और दो आरोपियों की विदाई का समझौता (तोड़बट्टा) 14 लाख रुपये में किया गया...मामले में ढाकनी के "विष्णु लाल" को 30 किलो में आरोपी बनाया गया जबकि दो अन्य "विकास" और "भगीरथ" को योजनाबद्व तरीके से की गई इस कार्यवाही में बड़ी राहत दी गयी...स्थानीय बोरखेड़ी पुलिया के समीप तोड़बट्टे की रकम मिलने के बाद तस्करी में पकड़ा-छोड़ी के इस पूरे घटनाक्रम में विंग की तोड़बट्टा गैंग ने अंजाम तक पहुँचाया...बहरहाल एनडीपीएस से जुड़ी इस कार्यवाही में निष्पक्षता विंग के कागजों में रंगी जा चुकी है...जहाँ 30 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी तस्कर पकड़ा गया है... लेकिन बात करें हकीकत की तो वह ठीक इसके विपरीत है...बताया जा रहा है कि नीमच नारकोटिक्स विंग के जिम्मेदारों की संदिग्ध कार्यप्रणाली को लेकर विंग के मुख्यालय तक भी कारनामों की सुगबुगाहट पहुँची है जहाँ आवश्यकता है महकमे से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए, विंग से जुड़े जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली के खिलाफ गंभीरता से कदम उठाने की...!