बगीचे की जमीन को लेकर उपज रहा विवाद,कालोनी वासियो ने कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाई गुहार,बगीचे की जमीन को जस की तस रखने दिए निर्देश....
नीमच//मेहनोत नगर कॉलोनी में स्थित बगीचे की जमीन को लेकर कॉलोनी वासी और अतिक्रमण कर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है उक्त मामले को लेकर कॉलोनी वासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर की जनसुनवाई में बगीचे की जमीन को जस की तस रखने की मांग की है कॉलोनी वासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया की मेहनोत नगर में दो बगीचे स्थित है जो कि नगर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के नक्शे में भी स्थित है बीते तीन दशकों में मेहनोत नगर के कॉलोनाइजर द्वारा बगीचा बढ़कर ही भूखंड विक्रय किए हैं कॉलोनी के लगभग ढाई सौ परिवार उक्त दोनों बगीचों का उपयोग करते आए हैं ऐसी स्थिति में वहां भूमाफिया द्वारा उक्त बगीचे में से एक बगीचे पर कब्जा करने की नीयत से असामाजिक तत्वों के दम पर बगीचे की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत कॉलोनी निवासियों द्वारा पूर्व में भी संबंधित थाने और अधिकारियों के समक्ष की थी उसके बावजूद भी आज मंगलवार को पुनः कॉलोनी निवासी मुकेश संघई और उनके पुत्र तथा अज्ञात 20 से 25 लोगों द्वारा बगीचे की भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर वहां पेवर ब्लाक डलवाए गए है साथ ही कॉलोनी वासियों को धमकियां दी जा रही है कॉलोनी वासियों ने उक्त मामले में बगीचे की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त रख जस की तस रखने की मांग की है।