logo
add image

हिट एंड रन कानून में संशोधन कर चालक के खिलाफ 10 साल की सजा और 7 लाख का जमाने के विरोध में हड़ताल का दूसरा दिन,रैली निकाल सोपा ज्ञापन....

नीमच//केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन कर चालक के खिलाफ 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना के विरोध में प्रदेश सहित नीमच जिले में भी हड़ताल जारी है मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन था इस दौरान चालक परिचालक एवं बस एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड से विशाल रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां चालक परिचालक एवं मोटर मालिक संघ द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम है ज्ञापन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि ससंद मे न्याय सहिंता हेतु बिल पास किया गया है ओर भारतीय दण्ड संहिता मे बदलाव किया गया है जिसमे महत्वपुर्ण बदलाव यह किया गया है कि एक्सिडेन्ट होने पर यदि ड्रायवर भागता है तो 10 वर्ष के कारावास से दण्डित
किया जावेगा विदित है कि पुरे भारत वर्ष मे लाखो लोग ड्रायवरी का कार्य करते है ओर देश की परिवहन वाहनो के माध्यम से ही होता है ओर देश की अर्थव्यवस्था मे वाहनो की भूमिका काफी महत्वपुर्ण है।यदि वाहन चलाने के दौरान कोई दुर्घटना कारित होती है तो यदि ड्रायवर स्थान पर रूकता है तो उसके साथ भी पब्लिक द्वारा मारपीट की जाती
सकती है ओर ड्रायवर को जान से भी मारा जा सकता है यदि वह अपनी जान नही बचाता है तो उसका व उसके परिवार का क्या होगा इस सम्बंध में भी कोई कानुन स्पष्ट नही बनाया गया है ड्रायवर अपने परिवार का पालन-पोषण करने हेतु काफी दुर-दूर तक ड्रायवरी का कार्य करने हेतु जाते है जहाँ पर उनकी पहचान भी नही होती है ओर यदि यह कानुन लागू होता है तो ड्रायवरो की स्थिती काफी खराब हो जावेगी। यदि इस प्रकार का कानुन लागू किया जाता है तो कोई भी ड्रायवर ड्रायवरी का कार्य नही कर पायेगा ओर उनके परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जावेगा ओर यदि देश में वाहन नही चलते है तो देश की अर्थव्यवस्था भी खराब हो जावेगी।ड्रायवर व वाहन संकट उत्पन्न हो गया ऐसी स्थिती मे यदि वाहन मालिको के सामने उक्त कानुन बनने से आर्थिक कोई भी ड्रायवर वाहन को चलाने के लिये तैयार नही है यदि वाहन नही चलते है तो सामान एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना काफी मुश्किल हो जावेगा जिससे राष्ट्रीय सम्पत्ति को भी नुकसान होगा।ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त कानुन को लागु नही किया जाकर पूर्व मे चले आ रहे कानुन को ही यथावत रखा जाए यदि मांग नही मानी जाती है तो आगामी दिनों में चरणबद्ध आदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी।
वही ज्ञापन के बाद कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीना एसपी अमित कुमार तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व एसडीएम के मौजूदगी में मोटर मालिक संघ व चालक एवं परिचालक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कलेक्टर ने मौजूद प्रतिनिधिमंडल से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया है कलेक्टर से चर्चा के बाद प्रतिनिधि मंडल ने सरकार को दो महाकाल अल्टीमेटम कानून में सुधार हेतु दिया था परंतु चालक अपनी हड़ताल समाप्त करने की बात पर सहमत नहीं है और चालकों का यह कहना है कि जब तक कानून में संशोधन नहीं किया जाता तब तक हमारी हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।

Top