स्व. कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में गंगानगर परिवार का आयोजन-खिलाड़ियों को मिला बेहतर मंच......सफलता के साथ संपन्न हुआ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियागिता का ऐतिहासिक आयोजन.....खेल भावना, आयोजन की गरिमा, और व्यवस्थाओं को देख अभिभूत हुए खिलाड़ी.....फाइनल मुकाबले में उज्जैन व भोपाल के खिलाड़ियों ने लहराया परचम......
नीमच//बैंडमिंटन के क्षेत्र में लंबे समय बाद एक बेहतर प्लेटफार्म नीमच में देखने को मिला है, जहाँ न केवल खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को सामने लाने का एक अवसर मिला बल्कि इस सफल आयोजन के बीच जिस प्रकार से व्यवस्थाओं को संभाला गया वह अपने आप में एक बेहतर अनुभव रहा जिसे कभी भुलाया नही जा सकता...समाज सेवी अरुल अशोक अरोरा द्वारा प्रयोजित व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता के कल फाइनल के साथ ही समापन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने सफल आयोजन को लेकर कुछ इस प्रकार अपने अनुभव साझा किए और एक शानदार प्रतियोगिता की सफलता के साथ ही नीमच जैसे छोटे शहर में मिली व्यवस्थाओं को देख अभिभूत हो गए...!
स्व. कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में समाज सेवी अरुल अशोक अरोरा व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में बीते 5 जनवरी से 9 जनवरी तक स्थानीय लायन डेन में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन का समापन कल मंगलवार को फाइनल मैच के साथ ही सपंन्न हुआ, इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर के करीब दो सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जो कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नीमच में आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुँचे थे...प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया जहाँ पुरुष वर्ग में उज्जैन व महिला वर्ग में भोपाल के खिलाड़ी चैम्पियन रहे...विजेता खिलाड़ियों को गंगानगर परिवार के सदस्यों ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया...वहीं प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने प्रतियोगिता में उप विजेता खिलाड़ियों को भी ढांढस बंधाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और भविष्य की सफलताओं के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की...आयोजन के दौरान गंगानगर परिवार के सदस्यों सहित, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, इस दौरान मौजूद रहे...स्व. श्री कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में गंगानगर परिवार द्वारा प्रयोजित इस सफल आयोजन के लिए प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों शहर वासियों व जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन ने ऐतिहासिक आयोजन के लिए गंगानगर परिवार का आभार प्रकट किया...!