सिंधी सोशल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ नीमच का गठन... -सिमरन सोनी अध्यक्ष, रितिका लालवानी सचिव व अनाया रामरख्यानी कोषाध्यक्ष निर्वाचित.....
नीमच । सिंधी सोशल ग्रुप (महिला प्रकोष्ठ), नीमच के नवीन सत्र-2024 के लिए नई कार्यकारिणी गठन के लिए चयन समिति को जिम्मेदारी सौपी गई थी। चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से सिमरन-राजेश सोनी(सोनी प्लायवुड्स) को सिंधी सोशल ग्रुप(महिला प्रकोष्ठ) नीमच का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। सचिव रितिका लालवानी व कोषाध्यक्ष अनाया रामरख्यानी को बनाया गया। सिंधी सोशल ग्रुप (महिला प्रकोष्ठ) नीमच के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक विगत दिवस कनावटी रोड स्थित होटल श्रेष्ठा पैराडाइज में आयोजित की गई। बैठक में चयन समिति द्वारा वर्ष-2024 के लिए सिंधी सोशल ग्रुप(महिला प्रकोष्ठ) नीमच की नवीन कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया। नवीन सत्र-2024 के लिए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सिमरन-राजेश सोनी, सचिव श्रीमती रितिका-कमल लालवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनाया-मोहित रामरख्यानी, उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा-अशोक सुगंधी, सहसचिव श्रीमती मीत-अंकित वरधानी को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही कार्यकारणी सदस्य सदस्य श्रीमती ज्योति वरधानी, श्रीमती मोना पुरस्वानी, श्रीमती भूमि वरधानी, श्रीमती ज्योति गोविंदानी, श्रीमती काजल राजदेव, श्रीमती हर्षिता रामनानी, श्रीमती स्नेहा तलरेजा, श्रीमती रेखा साहनी को बनाया गया। इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष श्रीमती सपना लालवानी भी उपस्थित थी।