logo
add image

तस्करी के खिलाफ कार्यवाहियों के नाम पर नारकोटिक्स विंग में मच रही लूट....पार्टी बनकर दिया जा रहा एनडीपीएस की कार्यवाहियों को अंजाम हो रहे "खड़े तोड़".....अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ सरकार के अभियान को लग रहा पलीता....नवनिर्वाचित मोहन सरकार के सामने चुनोती बनी नीमच नारकोटिक्स विंग के जिमेदारों की कार्यप्रणाली......

नीमच//नारकोटिक्स विंग की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे, सवालों की फेहरिस्त में एक और कारनामा जुड़ गया है, वैसे नीमच नारकोटिक्स विंग के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली के लिहाज से यह कोई नया या चौकानें वाला मामला तो नही है...लेकिन प्रदेश की नवनिर्वाचित मोहन सरकार के सामने नारकोटिक्स विंग नीमच शाखा की यह गतिविधियां जरूर चुनोती पूर्ण है, जिस पर लगाम कसना सिस्टम के लिए अब तक टेड़ी खीर ही साबित होता आया है, लिहाजा नीमच में बैठे नारकोटिक्स इकाई के जिम्मेदारों के लिए एनडीपीएस के मामलों में पार्टी बनकर कार्यवाही करना और फिर खड़े तोड़ जैसे बड़े खेल करना एक परिपाटी सा बन गया है...
तस्करी के मामलों में हाल ही में पनपी इन गतिविधियों को गति देने में विंग के नवागत प्रभारी की महती भूमिका रही है, जिनके लिए तस्करी के खिलाफ सरकार का अभियान "काली कमाई" का एक मुख्य स्त्रोत सा बन चुका है...हाल ही के दिनों विंग के जिमेदारों की सन्दिग्ध कार्यप्रणाली से जुड़े कई मामले ऐसे सामने आ चुके है, जहाँ एनडीपीएस की कार्यवाहियों में पार्टी बनने से लेकर खड़े तोड़ और तस्करों पर मेहरबानी जैसे गंभीर मामलों ने सुर्खियां बटोरी थी...?
और इसी क्रम में विंग के जिम्मेदारों की एक और बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ एक बार फिर पार्टी बनकर कार्यवाही करना और तस्करों से खड़े तोड़ का बड़ा खेल किया गया....जानकारी के मुताबिक मामला जावद थाना क्षेत्र का है, जहाँ विंग के जिम्मेदारों ने अफीम तस्करी के खिलाफ सफल कार्यवाही को अंजाम देते हुए, उतनी ही सफलता के साथ कार्यवाही में गड़बड़झाले को भी अंजाम तक पहुँचाया....बताया जा रहा है कि नयागांव क्षेत्र में घाटी पर नारकोटिक्स विंग ने अवैध अफीम सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ओर स्थानीय जैतपुरा क्षेत्र में इस पूरी कार्यवाही का तोड़बट्टा भी बड़े अदब से कर लिया गया...सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम की हकीकत का गवाह तीसरी आंख बनी है, जिसकी कैद में विंग का यह कारनामा कैद भी हुआ...जहाँ गहनता से की जाने वाली पड़ताल में कारनामों की हकीकत भी सामने आ सकती है...!
बहरहाल नीमच जिले की नारकोटिक्स इकाई में पनप रही गतिविधियों को लेकर महकमे के शीर्ष अधिकारी कितने गंभीर फिलहाल यह तो कहा नही जा सकता...लेकिन तस्करी के खिलाफ कार्यवाहियों के नाम पर नारकोटिक्स की नीमच जिला इकाई में जो कुछ पनप रहा है, उस पर आवश्यकता है, सूबे की नवनिर्वाचित "मोहन सरकार" को गंभीरता से संज्ञान लेने की....ताकि मादक पदार्थो के इस अवैध कारोबार के खिलाफ सरकार का अभियान सार्थक हो सके...!

Top