सीबीएन की कार्यवाहियों के बाद मिला सबक लेकिन आशंकाओं के चलते जांच की जद में पोस्ता कारोबारी....काली कमाई की लालसा रखने वालों की संदिग्ध गतिविधियां बिगाड़ रही कारोबारी माहौल....पोस्ता कारोबार में शॉर्टकट अपना रही तीन कारोबारियों की तिकड़ी बनी चर्चा का विषय.....?
नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता कारोबार की आड़ में अवैध मादक पदार्थो से जुड़ी कारोबारी गतिविधियां भी पिछले कुछ समय से निरंतर सामने आती रही है, जिसके मद्देनजर सीबीएन की टीम ने कई बड़ी कार्यवाहियों को पूर्व में अंजाम भी दिया जहाँ पोस्ता कारोबार की आड़ में पनप रहे मादक पदार्थो के अवैध कारोबार की हकीकत भी सामने आई...लिहाजा नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता कारोबार से जुड़े कारोबारियों में कुछ नामचीन नाम ऐसे भी है, जो कारोबारी प्रतिस्पर्धा का शिकार होकर हमेशा से ही सीबीएन कि रडार पर रहे है, और शायद एस के इंटरप्राइजेस के संचालक विक्रम अजमेरा की कारोबारी गतिविधियों को लेकर भी सीबीएन की टीम आशंकाओं के मद्देनजर छानबीन करने पहुँची, और तकरीबन छः घण्टे चली इस कार्यवाही में सीबीएन के हाथ कुछ नही लगा, यानी कि विक्रम अजमेरा के किसी भी ठिकाने पर पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने नही आ सका कि पोस्ता की आड़ में मादक पदार्थो से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को भी सबंधित कारोबारी द्वारा अंजाम दिया जाता है...?
पूर्व में सीबीएन द्वारा की गई कार्यवाहियों के बाद नीमच मंडी में पोस्ता कारोबार से जुड़े दिग्गजों को एक सबक भी मिला है, और सम्भवतः गाइडलाइंस के मुताबिक पोस्ता कारोबार का संचालन व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है...लेकिन इस बीच कुछ ऐसे व्यापारी भी पोस्ता कारोबार में घुसपैठ कर चुके है, जिनकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते प्रतिष्ठित और नामचीन व्यापारियों को जांच एजेंसियों की कार्यवाहियों का सामना करना पड़ रहा है, फिर चाहे पड़ताल के बाद उन्हें क्लीन चिट भले ही क्यों न जाये लेकिन एक अनजाना सा ख़ौफ हर व्यक्त कारोबारी के जहन में बस चुका है...?
बताया जा रहा है की नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता कारोबार में हाल ही में सक्रियता के साथ कदम रखने वाले जोंटी दिवाकर और धनोतिया की तिकड़ी पोस्ता में शार्टकट के रास्ते बड़ा अवसर तलाश रही है, और इनका यह शॉर्टकट मादक पदार्थो से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों के रास्ते होकर गुजर रहा है...जिस पर जाँच एजेंसियों की निगाहे-बान शायद अब तक नही हुई...बहरहाल नीमच मंडी का पोस्ता कारोबार काली कमाई की लालसा रखने वाले व्यापारियों की इस तिकड़ी के संदिग्ध कारनामों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है...जहाँ आवश्यकता है, जांच एजेंसियों को संज्ञान लेते हुए गंभीरता दिखाने की...!