नीमच गोलीकांड-वारदात के विरोध में सड़को पर उतरा सर्व समाज.....बड़ी तादात में उमड़े जनसैलाब ने महारैली निकाल जताया आक्रोश......हिन्दू संगठनों सहित तकरीबन 120 सामाजिक संस्थाओं ने एमपी-राजस्थान के सीएम के नाम सौपा ज्ञापन......मुख्य आरोपी बाबू सिंधी हिरासत में मेडिकल पर लाया गया, अन्य आरोपीयों को भी पुलिस ने किया चिन्हित.....
समाज सेवी अशोक अरोरा पर प्राणघातक हमले के बाद से ही जिले का हर आम और खास स्तब्ध है....और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर नीमच जिले सहित मालवा-मेवाड़ में इस घटना का विरोध लोगों के बीच देखा जा रहा है...आज नीमच की सड़कों पर सर्व हिन्दू समाज शहर के फोर जीरो चौराहे पर बड़ी तादात में एकत्रित हुआ, और एक जनसैलाब के रूप में महारैली निकालते हुए, शहर के पुस्तक बाजार से तिलक मार्ग होते हुए, पुराने केंट थाने पंहुचा जहाँ हिन्दू संगठनों सहित शहर भर की तकरीबन 120 सामाजिक संस्थाओं ने मध्यप्रदेश व राजस्थान के मुख्यमंत्रीयो के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौप...ज्ञापन में समाज सेवी अशोक अरोरा पर हुवे जानलेवा हमले को लेकर इस गोलीकांड के मुख्य साजिशकर्ता सहित वारदात में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग सर्व समाज ने की...डॉन बनना चाहता था "बाबू सिंधी" लंगड़ाते हुए आया जिला अस्पताल
इधर बाबू सिंधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसे जिला अस्पताल मेडिकल हेतु लाया गया...मामले में जानकारी देते हुए एसपी अमित तौलानी बताया कि बाबू सिंधी को चिताखेड़ा के जंगलों से पुलिस ने पकड़ा है, जहाँ पुलिस को देख रहे भाग रहे बाबू को पहाड़ी से गिरने के दौरान पैरों में चोट भी आई है, वहीं इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के पीछे बाबू सिंधी का मकसद वर्चस्व की लड़ाई और खुद को डॉन साबित करना था...जिसके चलते जैल से पैरोल पर बाहर निकलते ही बाबू सिंधी ने समाज सेवी अशोक अरोरा की हत्या का षड्यंत्र रचा और शार्प शूटरों को हायर कर इस वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की...इस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों को राउंड-अप कर चुकी है, जिसमें एक मुख्य नाम लक्की सिंहल का है, जिसने वारदात को अंजाम देने से पूर्व समाज सेवी अरोरा की रैकी वारदात में सन्दिग्ध तौर पर शामिल लोगों से फिलहाल पूछताछ जारी है...!