logo
add image

नीमच गोलीकांड का मास्टरमाइंड कुकर्मी बाबू सिंधी का फोरलेन स्थित फार्म हाउस हुआ जमीदोंज.....बाबू के अपराधों का अड्डा जहाँ सन्दिग्ध गतिविधियों और अपराधों को अंजाम देने होती थी साजिशें...

नीमच। मालवा मेवाड़ के प्रतिष्ठित कारोबारी एवं समाजसेवी अशोक अरोरा पर हुए प्राणघातक हमले के मुख्य आरोपी जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के खिलाफ कार्यवाहियों का दौर लगातार जारी है, पुलिस हिरासत में अपने कुकर्मो पर आंसू बहा रहा बाबू के अवैध ठिकानो को भी जमींदोज करने की कवायद शुरू हो चुकी है, और आज शनिवार को पुलिस व प्रशासनिक टीम की मौजूदगी फोरलेन स्थित बाबू के आपराधिक गतिविधियों के प्रमुख ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया... यहाँ बाबू का आलीशान फार्म हाउस था, जिसका उपयोग बाबू अपने सिंडिकेट मेम्बरों के साथ अपराधों की साजिशों से जुड़ी रूपरेखा तैयार करने में करता था, बतादे की पूर्व में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के नशे से जुड़े अवैध कारोबार की सभी योजनाएं भी इसी फार्म हाउस पर बनती थी,आज शनिवार को प्रशासन ने बाबू के इस अवैध ठिकाने पर बुलडोजर चलाया। सुबह से ही बाबू सिंधी के फोरलेन स्थित फॉर्म हाउस पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और अवैध रूप से निर्माण किया गया फॉर्म हॉउस को ध्वस्त किया गया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल मौजूद रहा...!

Top