जहरीली, नकली एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ रामपुरा-मनासा थाना पुलिस की कार्यवाही.....संयुक्त कार्यवाही में 20 हजार लीटर लहान नष्ट एवं करीब 400 लीटर अंग्रेजी व कच्ची शराब जप्त.....
नीमच- पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया व
एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उनि जयदीप राठोर एवं थाना प्रभारी रामपुरा उनि विपिन मसीह की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीश देकर 20000 लीटर लहान नष्ट किया गया है एवं करीब 400 लीटर एवं अंग्रेजी व कच्ची शराब जप्ती की गई है।थाना कुकडेश्वर पुलिस एवं थाना रामपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ व शराब बनाने वाले ठीकानो पर कार्यवाही करते हुए थाना कुकडेश्वर क्षैत्रान्तर्गत ग्राम |कडी आंतरी बांछडा डेरा व आस पास के खेतों में अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने के ठीकानो पर दबिश देकर करीबन 400 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें आबकारी अधिनियम में अलग-अलग कुल पांच प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। साथ ही शराब बनाने हैतु तैयार की गयी महुआ लहान करीबन 20000 लीटर व उपकरण को नष्ट किये गयें। पुलिस ने करीब 400 लीटर अंग्रेजी एवं कच्ची शराब किमती 100000 रू को जप्त किया।20000 लीटर महुआ लहान किमती 200000 रू नष्ठ किया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर, थाना प्रभारी रामपुरा एवं दोनो थानो की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।