मातृशक्ति महिला मंडल ने भजन कीर्तन फूलों की होली के साथ मनाया फाग महोत्सव....
नीमच// आदित्य स्टेट कॉलोनी महिला मंडल नीमच इकाई ने बीती देर श्याम आदित्य स्टेट कॉलोनी स्थित चंद्र मोलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रंगों का त्योहार होली पर्व फाग महोत्सव फूलों की होली और भजन कीर्तन के साथ मनाया। फाग महोत्सव में महिलाओं ने जुलम कर डालो सितम कर डालो काले ने कर दिया लाल. आज बिरज में होली है रसिया ....होली खेलो रंग और गुलाल से.. रंग मत डालो रे सांवरिया रुक जा ओ राधे रानी रुक जा, सांवरिया तू इतना ना कियो श्रृंगार नजर तोहे लग जाएगी आदि भजनों पर समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिलाओं ने राधा कृष्ण की झांकी सजाकर महारास कर फाग महोत्सव का आयोजन भी किया। कृष्ण की झांकी सजाई गई जिसमें कृष्ण का अभिनय पुजा यादवऔर राधा का अभिनय तरुणा शर्मा ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में राधा कृष्ण रास राधा कृष्ण भजन रंग रंगीला का गेम, फूलों और गुलाल से होली सहित विभिन्न धार्मिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।सभी मातृशक्ति का मोतियों की माला से सम्मान ,गेम में विजेताओं को पुरस्कार और फलियारी प्रसाद भी वितरण किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर संगीता भारती,एडवोकेट रानू अटल, कुसुम यादव,रेखा सिंह,जय सोनी तथा कार्यक्रम आयोजन मातृशक्ति समिति की पूजा यादव ,तरुणा शर्मा,पिंकी सेन,मीनाक्षी नागदा,प्रमिला राठौर,रानू चौधरी ,निकिता जैन, अमिता कोठारी,कोशल्या सोनी ,सोनाली मांगरिया, शिल्पा पोरवाल, वीना वाजपेई,शालू सिंह आदि महिलाओं ने साथ मिलकर रंग और गुलाल एव फूलों से होली खेलकर फाग महोत्सव होली के भजन कीर्तनों के साथ होली नृत्य के साथ मनाया।