वन मंडल नीमच के अधिकारियों ने पशु चिकित्सालय में मनाया विश्व वानिकी दिवस,इको सेंटर में आयोजित हुई कार्यशाला,किया पौधारोपण.....
नीमच//वन विभाग नीमच अंतर्गत वन परिक्षेत्र स्थित इको सेंटर में विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष में एक कार्यशाला एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में जिला पशु चिकित्सालय नीमच से डॉ ए. आर. धाकड़, डॉ संदीप शर्मा, वन विभाग से दशरथ अखण्ड उप वन मंडल अधिकारी नीमच, शरद जाटव वन परिक्षेत्र अधिकारी नीमच, रमेश कुमार प्रजापति परिक्षेत्र सहायक नीमच,अरुण कुमार पारे परिक्षेत्र सहायक जीरन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,कार्यशाला में वन मंडल अधिकारी दशरथ अखण्ड ने विश्व वानिकी दिवस के महत्व, इस वर्ष के थीम वन एवं नवाचार ,वन एवं वन्य प्राणियों व इकोसिस्टम के परस्पर महत्व के बारे में बतायाl वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ती की भूमिका के बारे में सार गर्भित व्याख्यान दिया एवं प्रकृति संरक्षण हेतु प्रेरित कियाlकार्यशाला के पश्चात वन परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार छाया दार पौधे रोपित किए गए,कार्यक्रम एस. के.अटोदे वन मंडल अधिकारी नीमच के मार्गदर्शन में आयोजित किया गयाl कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त श्री जाटव वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गयाl