logo
add image

माफियाओं का जिम्मेदारों से हुआ मेल तो.....रेत के खेल में सिस्टम भी हुआ फैल.....आंख मूंदकर बैठे जिम्मेदार...सांठगांठ के पुल पर पनप रहा चंबल किनारे रेती का अवैध कारोबार.....पंचायत के सरपंच से लेकर भाजपा से जुड़े पदाधिकारी भी रेत माफियाओं की फेहरिस्त शामिल...?

मनासा विधानसभा के डूब क्षेत्र इलाकों में अवैध रूप से पनप रहा रेत के खनन का गंभीर मामला अब भृष्ट तंत्र और रेत माफियाओं के गठजोड़ के साथ ही ठंडे बस्ते में जा पहुँचा है, जहाँ जिम्मेदारों को इस अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही से कोई सरोकार नही और कभी दबाव में दबिश रेत माफियाओं के ठिकानों पर पड़ भी जाए तो नतीजा शून्य है...? यही हकीकत है, मनासा विधानसभा क्षेत्र में पनप रहे रेती के अवैध कारोबार की और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दावा करने वाले सिस्टम से जुड़े जिम्मेदारों की...जहाँ सांठगांठ के पुल पर चंबल का सीना छलनी करने को हर कोई उतारू है,,,क्षेत्र में चंबल नदी से सटे कुंडला खानखेड़ी इलाके में रेती के अवैध खनन का यह कारोबार अपने चरम पर है, जहाँ स्थानीय रेत माफियाओं की बेखोफी सिस्टम का मुंह चिड़ा है,,, हालात यह है की यहाँ स्थानीय पंचायत से जुड़े जिम्मेदार पदों पर आसीन लोग भी रेत माफियाओं की फेहरिस्त में शामिल है, जो अपने पद का दुरुपयोग रेती से जुड़े अवैध कारोबार में संलिप्त होकर कर रहे है...लिहाजा यहाँ आंख मूंदकर बैठे जिम्मेदारों को रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही धारा 40 के अंतर्गत पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधि पर भी कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है...? बताया जा रहा है, की चंबल किनारे पनप रहे इस गोरखधंधे में डुबकी लगाने वालों में स्थानीय पंचायत के सरपंच सहित भाजपा से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल है, जिनके अदने से राजनीतिक रसूख के दम पर रेती के अवैध खनन का यह पूरा सिंडिकेट अपने काम को अंजाम तक पहुँचा रहा है...!

Top