कुख्यात से विख्यात बने बंशी की नेकी विरोधियों को नही आ रही रास.....पूर्व में धोखे का हुए शिकार होकर मौत के मुँह से निकले गुर्जर के खिलाफ एक बार फिर रची जाने लगी साजिशें....मामला जमीन विवाद से जुड़ा-शिकायत कर्ताओं के आरोपों के जवाब में बंशी ने किया पलटवार.....
नीमच//अपराधों से लेकर तस्करी की दुनिया मे कुख्यात रहे, जिले की मनासा तहसील का चर्चित चेहरा अब सामाजिक कार्यो में अपने बढ़ते हुए, कद को लेकर विरोधियों के निशाने पर है, अपराधों से तौबा कर कुख्यात से विख्यात बने बंशी के लिए शायद अब नेकी की यह राह भी आसान नही है, जहाँ विरोधीयों द्वारा बंशी गुर्जर को येन-केन प्रकार से झूठे प्रकरणों में उलझाने की साजिशें रची जाने लगी है... जमीन विवादों से लेकर जबरन कब्जे के मामलों में बंशी गुर्जर को घसीटने की हर संभव कोशिश हाल के दिनों मे गई जिसका एक बड़ा उदाहरण पिछले दिनों भी सामने आया था, जब जमीन से जुड़े एक मामले में बातचीत करने पहुँचे बंशी गुर्जर पर प्राण घातक हमला किया गया, इस मामले में भी हमलवारों द्वारा लगातार पुलिस में झूठी शिकायते भी की गई थी...जहाँ अपने नाकाम मंसूबो में कामयाब नही होने पर बड़कुआ निवासी इदरीश ने बंशी गुर्जर की हत्या की साजिश रची और आपसी सुलह की बात करने धोखे से बंशी को अपने घर बुलाया जहाँ आरोपी इदरीश ने साथियों संग मिलकर धारदार हथियार से बंशी गुर्जर पर जानलेवा हमला कर दिया.... वहीं जमीन विवाद से जुड़े ऐसे ही एक मामले में एक बार फिर बंशी गुर्जर के खिलाफ साजिश की बात सामने आई है, जहाँ निराधार आरोपों को आधार बनाकर गुर्जर को बदनाम करने की कोशिश गई है... मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र स्थित जमीन से जुड़ा है, जिसको लेकर उपजे विवाद में एक बार फिर बंशी गुर्जर को निशाने पर लिया गया है, शिकायत के मुताबिक उक्त जमीन पर बंशी गुर्जर और साथियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है, मामले में शिकायत कर्ताओं द्वारा जमीन के क्रय-विक्रय दस्तावेजों सहित खाता खसरा की नकले भी सार्वजनिक की गई है, जिसमें उक्त जमीन की खरीद-फरोख्त अलग-अलग क्रेता-विक्रेता के बीच 16 जुलाई 2019 से 10 अक्टूबर 2023 और 2 फरवरी 2024 तक होने की बात सामने आई है... वहीं इस मामले में बंशी गुर्जर के मुताबिक वर्तमान समय मे उक्त जमीन से उसका कोई सबंध नही है, और जमीन विवाद की आड़ में उसे जबरन बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, गुर्जर की और से यह भी कहा गया कि वह किसी भी प्रकार की जांच को तैयार है, जिसके बाद स्पष्ट रूप से हकीकत भी सभी के सामने होगी...आपको बतादें की मनासा क्षेत्र के बड़कुआ में जमीन विवाद से जुड़े ऐसे ही एक मामले में बदमाशों ने धोखे से बंशी गुर्जर पर प्राण घातक हमला किया था, इस वारदात में बंशी गुर्जर गंभीर घायल हुआ, और धोखे का शिकार होकर बंशी मौत के मुंह से निकल आया...वहीं एक बार फिर जमीन विवाद से जुड़ा मामला चर्चाओं में है, जिस पर स्थानीय प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर गंभीरता दिखानी होगी ताकि जमीन विवाद में ऐसी किसी भी वारदात की पुनरावृत्ति न हो...!