logo
add image

पुलिस के घर में चोरों ने मारी सेंध, हजारों के माल पर किया हाथ साफ,अधिकारियों ने किया निरीक्षण,केंट थाने पर अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नही,लाइन में नही लग रहे कैमरे कैसे होगी पड़ताल......

नीमच// कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनावटी रोड स्थित पुलिस लाइन में शनिवार शुक्रवार की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस के चार सुने मकानों को निशाना बनाया है।यहां से चोरों ने ज्वेलरी सहित नगदी पर हाथ साफ किया है। वारदात के बाद सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन सहित पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया है वहीं उक्त मामले को लेकर कैंट थाने पर समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई थी। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि में ग्राम कनावटी रोड स्थित पुलिस लाइन के चार सुने मकान गरिमा सिंह परिहार,भानु भाटी,नानक चंद ओर एक अन्य मकान को निशाना बनाया यहां चोरों ने दरवाजे के ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखे नगदी एवं सोना चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है और आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।
पुलिस लाइन में नहीं लग रहे सीसीटीवी कैमरे.....
बता दे की नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर नीमच शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक संगठनों ओर आम नागरिकों के सहयोग से ऑपरेशन आई के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं परंतु लोगों की आंतरिक सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों और उनके निवास स्थान क्षेत्र में कहीं भी कैमरे नहीं लग रहे हैं ऐसे में पुलिस को चोरों को पकड़ने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस लाइन के चार सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है यहां से चोरों सोना चांदी के जेवर और कुछ नगदी अपने साथ ले गए हैं जिन लोगों के मकान है उन लोगों को बुलाया जा रहा है जल्द ही प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Top