नीमच//श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच के राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली।नीमच जिले में जारी स्वीप एक्टिविटी व आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत नव मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से महाविद्यालय की छात्राओं एवं जिला निर्वाचन,नीमच के संयुक्त तत्वाधान में उ मा वि क्रमांक 2 नीमच से रैली का आयोजन किया गया । एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने उपस्थित छात्राओं एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई तत्पश्चात मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर उ मा वि क्रमांक २ के प्रांगण से रवाना किया गया।मतदाता जागरूकता रैली में छात्राओं ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश दिया । कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा को मतदाता जागरूकता नारे लिखित मिट्टी के सकोरे भेंट किए गए।महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ एन के डबकरा के द्वारा मतदाता निर्वाचन जागरूकता गतिविधियों के संबंध में छात्राओं को जानकारी प्रदान की । इस कार्यक्रम में डॉ मीना हरित, डॉ प्रियंका ढलवानी, प्रो हीरसिंह राजपूत, प्रो सुनील कुमावत, प्रो संजय बिजोलिया सहित महाविधालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।