logo
add image

जमीन कारोबार में निवेशकों के करोड़ो डकार कर फुर्र हुआ एक और महाठग....साहूकारी का लबादा ओढ़कर "किशोर धाकड़" ने निवेशकों को बनाया जालसाजी का शिकार....षडयंत्र का शिकार हुए पीड़ितो ने मांगे रुपये तो गुर्गों के जरिये दी जा रही धमकियां.... बाहरी लोगों से मिलकर एक और कॉलोनी विकसित करने की तैयारी में जुटा महाठग धाकड़......

नीमच //जिले में इन दोनों प्रॉपर्टीयो के कारोबार में मंदी सी छा गई है, खबर है कि शहर में एक कॉलोनी का कर्ता धर्ता किशोर धाकड़ कई लोगों को एग्रीमेंट के जरिए उलझा कर करोड़ों रुपए डकार कर रफू चक्कर हो गया, विगत 8 माह से फरार इस महाठग की जालसाजी से आज कई लोग इसे प्रताड़ित है, जिन्होंने इस नटवर लाल के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई जमीन के कारोबार में निवेश की थी...जिनका करोड़ों रुपया मार्केट में उलझाकर आज जालसाज किशोर धाकड़ चांदी काट रहा है, वहीं किशोर धाकड़ की ठगी का शिकार हुए, लेंनदार उसे ढूंढने की जद्दोजहद में लगे है, लेकिन करोड़ो डकार कर फुर्र हुआ, महाठग फिलहाल गिरफ्त से दूर हैं...अधिकांश ऐसे लोग किशोर धाकड़ की जालसाजी की चपेट में आ गए हैं जो केवल एग्रीमेंट पर बड़ा निवेश रुपए किशोर धाकड के भरोसे गवा चुके हैं, वहीं सूत्रों की माने तो किशोर धाकड़ इन दिनों एक और कॉलोनी काटने को आतुर है उसमें उसने बाहर के लोगों को शामिल कर स्थानीय लोगों को उलजाने का एक और नया षड्यंत्र रचने की योजना तैयार कर ली है... इधर खबर यह भी है कि येन-केन प्रकार से जालसाज किशोर धाकड़ के सम्पर्क आये निवेशकों को रुपया मांगने पर धमकाया भी जा रहा है, ऐसे में किशोर धाकड़ जैसे ठगों से स्थानीय व्यापारियों, प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबारी और आम लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है...!

Top