logo
add image

इंजन शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, 24 वर्षीय मजदूर युवक गंभीर घायल उपचार जारी....

नीमच// रेलवे विभाग द्वारा वर्तमान में चित्तौड़ से रतलाम तक दोहरीकरण का कार्य किया गया है इसके अतिरिक्त स्टेशनों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कई विकास कार्य रेलवे स्टेशनों पर हो रहे हैं विकास कार्यों की इसी श्रृंखला में नीमच रेलवे स्टेशन के बाहर बरसों से रखा लोको इंजन जिसे हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का कार्य आज बुधवार को क्रेन के माध्यम से किया जा रहा था इस दौरान क्रेन की कड़ी टूटने से एक हादसा घटित हो गया जिसमें 24 वर्षीय मजदूर युवक दुर्घटना का शिकार हो कर फस गया जिसे पांव में गंभीर चोटे आई है घटना के बाद उसे बड़ी मशक्कत से निकाल कर नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नीमच के ही निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु पिता लालचंद उम्र 24 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश जोकि वर्तमान में रेलवे ठेकेदार के अंतर्गत मजदूरी का कार्य कर रहा था इस घटना में हिमांशु के दोनों पांव में गंभीर चोटें आई है और एक पाव फैक्चर होना भी बताया गया है। फिलहाल हिमांशु का नीमच के ही निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Top