बंशी गुर्जर पर हुई रासुका की कार्यवाही,कुकडेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल....
नीमच//कुख्यात बंशी गुर्जर पर जिला प्रशासन द्वारा रासुका की कार्यवाही की गई है जिसे कुकड़ेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बतादे की बंशी गुर्जर खुंखार अपराधी रहा है। खुद को एनकाउंटर में मरवाकर वह सालों तक जिंदा घूमता रहा,ओर हाल ही में बड़कुआं में एक मुस्लिम परिवार की जमीन हड़पने के मामले में उस पर प्रकरण दर्ज किया गया। बंशी गुर्जर इस मामले में भी फरार चल रहा था। इधर जिला प्रशासन द्वारा बंशी गुर्जर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई गई है। रासुका के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर कुकडेश्वर थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रासूका में बंशी गुजर को गिरफ्तार किया गया है।उक्त मामले की पुष्टि भी मनासा एसडीओपी विमलेश उईके द्वरा की गई है।