जिला तैराकी संघ ने की नगर पालिका अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन,आमजन व तैराकी में रुचि रखने वालो के लिए जल्द शुरू किया जाए स्विमिंग पूल.....
नीमच//भीषण गर्मी के बावजूद नीमच जिला मुख्यालय पर स्थित एकमात्र नपा का स्विमिंग पूल तरण पुष्कर इस बार अभी तक शुरू नही हो पाया है। इससे तैराकी प्रेमियों में मायुसी है। तेराकी के क्षेत्र में रुचि रखने वालो का आक्रोश सामने आ रहा है वहीं दूसरी ओर आम जनता में भी स्विमिंग पूल में तेराकी स्वीकृति नहीं मिलने के कारण नाराजगी है। इसको लेकर नीमच जिला तैराकी संघ पदाधिकारियो का प्रतिनिधि दल जिलाध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा मिला। इस दौरान श्रीमती चोपड़ा विशेष से भेंट करते हुए नगरपालिका के स्वीमिंग पूल को आम जनता के लिए रियायती दरों पर जल्द शुरू करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौपा। जिसमे उन्होंने बताया की वर्तमान में पूल में पूरा पानी भरा हुआ है और पूरा स्टाफ ड्यूटी कर रहा हे। इस सुविधा का लाभ आम जनता के साथ तैराको को भी मिलना चाहिए। साथ ही जून माह में ग्वालियर में होने वाली स्टेट चैंपियनशिप के पहले नीमच जिले की टीम का चयन भी करना है। इसके लिए मई माह में जिला तैराकी प्रतियोगिता कराने भी एक दिन के लिए नीमच जिला तैराकी संघ को पूल उपलब्ध करवाने की भी मांग की। जिस अध्यक्ष चोपड़ा ने तुरंत स्वीकृति प्रदान कर दी। परन्तु आम जनता के लिए पूल शुरू करने को लेकर फिलहाल असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में पीने के पानी की समस्या इसलिए अभी सहमति नही दी जा सकती है। क्यो की स्वमिंगपुल के रोजाना संचालन के लिए उसका पानी लगातार फ़िल्टर करना और बदलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी वार्ड पार्षदों और सीएमओ से चर्चा करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी के अलावा सचिव तरुण ओझा, उपाध्यक्ष प्रकाश मड़वारिया, कोषाध्यक्ष शरद जैन, दिलीप डूगारवाल, अनिल सुराना, शरद पाटीदार, गोतम पाटोदी, विष्णु मोदी, घनश्याम चंदेल, भगवती प्रसाद, राजेश वर्मा, भारत जाट,पवन पारिख, मनोज गोयल,राहुल मित्तल, राकेश पटवा और नीमच जिला तैराकी के सभी सदस्य उपस्थित थे।