सर्प दंश से 65 वर्षीय महिला की मोत, पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा.....,
नीमच// जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी के गाँव खुर्द खेड़ी निवासी 65 वर्षीय महिला को बुधवार झाड़ू निकालते समय सांप ने काट लिया,जिसे परिजनों द्वरा पहले स्थानिय देवर लेजाया गया इसके बाद उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस द्वरा शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा गया वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी में सरवानिया चौकी पुलिस अधिकारी केएल परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेंद्र कुंवर पति खुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी खुर्द खेड़ी चौकी सरवानिया बुधवार सुबह 6:30 बजे के लगभग अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया था जिस पर परिजनों द्वारा पहले उसे स्थानीय देवर ले जाया गया जिसके बाद उसे नीमच लाया जा रहा था जहां मार्ग में महिला ने दम तोड़ दिया मामले में पुलिस द्वारा महिला का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा है वही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।