नीमच 02 मई ,(नप्र ) । मध्यप्रदेश के नीमच और राजस्थान के चिकारडा से असम गये प्रतिनिधि मंडल ने असम के राज्यपाल राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महामहिम गुलाबचंद जी कटारिया से राजभवन में भेंट कर क्षेत्रवासियों की ओर से स्वागत - सम्मान किया और नीमच स्थित श्री नाकोड़ा भैरव धाम पर विराजित श्री नाकोड़ा भैरव की विशालकाय चमत्कारिक प्रतिमा के दर्शनार्थ पधारने हेतु सादर न्यौता दिया । महामहिम श्री कटारिया ने शीघ्र नीमच दर्शनार्थ पधारने की स्वीकृति प्रदान की है । प्रतिनिधि मंडल में शरीक नीमच के अनिल नाहटा , नवीन अग्रवाल और चिकारडा के सौभगमल छाजेड़ , दिनेश अग्रवाल , नानालाल सुथार और मदनलाल शर्मा ने बताया कि , प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल श्री कटारिया को श्री नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर बहुमान भी किया । चर्चा के दौरान महामहिम को अवगत कराया कि नीमच में स्थापित चमत्कारिक श्री नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा 9 फीट ऊंची होकर 9 टन वजनी है। जिसे कृष्णागिरी धाम के राष्ट्रीय संत वसंत विजय जी द्वारा साधना के साथ अभिमंत्रित कर नीमच में विशाल स्थापना समारोह आयोजित कर स्थापित किया गया है । श्री नाकोड़ा भैरव धाम पर समय-समय पर होने वाले भव्य आयोजनों के साथ प्रत्येक रविवार को महा आरती होती है जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल होकर आरती व साधना का लाभ लेते हैं। दिन प्रतिदिन चमत्कारी श्री नाकोड़ा भैरव धाम की ख्याति जग व्यापी होती जा रही है और देश के विभिन्न भागों से निरन्तर श्रद्धालु लगातार दर्शनार्थ नीमच आते हैं महामहिम श्री कटारिया ने प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों से बहुत आत्मीयता और स्नेहभरी चर्चा की और मध्यप्रदेश , राजस्थान और नीमच एवं चिकारडा अँचल के रहवासियों की खुशहाली के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए शीघ्र ही नीमच आकर प्रभु श्री नाकोड़ा जी के दर्शन करने की स्वीकृति प्रदान की । प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम की सहजता और सभी सदस्यों के साथ आत्मीय व्यवहार के प्रति आभार व्यक्त किया ।