logo
add image

ताक पर टीएनसीए के नियम, ग्रीन बेल्ट की जमीन पर "किशोर" का कब्जा.....निवेशकों को करोड़ों से औंधा करने के बाद जालसाज ने रचा एक और षडयंत्र...एग्रीमेंट के नाम पर "किशोर धाकड़" की महाठगी से डगमगाया "रियल स्टेट" कारोबार.....धाकड़ पीड़ित लोगों ने की निवेशकों से अपील...जालसाजों से रहे सावधान....

नीमच//शहर में जमीन कारोबार से जुड़े एक ससनीखेज मामले में बड़ा भूचाल आया है, जिसमें अनगिनत लोगों को एग्रीमेंट के नाम पर करोड़ो की ठगी का शिकार बनाया गया, शहर में हाल ही में चर्चाओं में आये एक जमीन कारोबारी ने इस पूरी जालसाजी को अंजाम दिया है, जिसनें निवेशकों को अपना हाईप्रोफाइल लाइफ स्टाइल दिखाने के साथ ही जमीन कारोबार से जुड़ी गतिविधियों में अपनी पैठ जमाई और छोटे मोटे व्यापारियों के बीच विश्वास कायम करने के बाद इस महाठगी को अंजाम देने का षडयंत्र रचा...एग्रीमेंट के नाम पर करोड़ो की जालसाजी का यह मास्टरमाइंड "किशोर धाकड़" है जिसनें अपने चिर- परिचितों की कॉलोनीयों में अपनी भागीदारी बताकर लोगों से एग्रीमेंट के नाम पर करोड़ो रुपए ऐंठ लिए...निवेशक जब तक कि यह समझ पाते कि उनकी सालों की जमा पूंजी दाव पर लग चुकी है, और वह एक षडयंत्र का शिकार हो चुके है, इसके पूर्व ही इस महाठगी का मास्टरमाइंड शहर से फुर्र हो गया...हालांकि खबर यह भी सामने आ रही है, की किशोर धाकड़ नीमच में ही अपना डेरा पुनः जमा चुका है, और तकरीबन 16 बीघा जमीन पर एक और बड़ा खेल करने की तैयारी में है, जहाँ मुनाफे का ख्वाब दिखाकर और एग्रीमेंट के नाम पर निवेशकों को एक बार फिर ठगी का शिकार बनाने की रुपरेखा भी तैयार की जा रही है...वहीं सूत्रों की माने तो 16 बीघा जमीन में से तकरीबन चार बीघा जमीन ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत आ रही है, जिसे भी कॉलोनी में दर्शाकर लोगों को सोदा उतारने की जद्दोजहद में किशोर धाकड़ लग चुका है...इधर इस मामले में ठगी का शिकार हुए, लोगों को अपना रुपया मांगने पर जालसाज धाकड़ द्वारा डराने धमकाने की जानकारी भी सामने आ रही है...बहरहाल शहर में जमीन कारोबार से जुड़े एक बड़े मामले करोड़ों की ठगी और इस ठगी से जुड़ा मास्टरमाइंड जालसाज एक बार फिर हथेली पर हाथी दिखाकर लोगों को ठगने की फिराक में है, जहाँ निवेशकों को आवश्यकता है, चौकन्ना रहने की...इधर षडयंत्र का शिकार हुए लोग मामले में जिला प्रशासन से न्याय की मांग को लेकर कमर कस चुके है, और जल्द ही टोपीबाज तथाकथित जमीन कारोबारी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है,,,ताकि साजिश पूर्वक ठगी गयी उनकी करोडों की जमा पूंजी उन्हें वापस मिल सके...!

Top