श्री परशुराम जन्मोत्सव पर होगा भव्य आयोजन,10 मई को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा,मतदान जागरूकता की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र.....
नीमच// समस्त सनातन धर्मावलंबीयों के आराध्य भगवान विष्णु के छटे अवतार राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया दिनांक 10 मई 2024 शुक्रवार को सकल ब्राम्हण समाज कल्याण समिति, परशुराम महादेव मन्दिर समिति एवम सकल ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे नवम वर्षीय 2 दिवसीय आयोजन (सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक) कार्यक्रम को भव्यता एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा! परशुराम जन्मोत्सव के इस भव्य एवम दिव्य आयोजन के तहत दिनांक 9 मई गुरुवार प्रातः 9 बजे श्री परशुराम मन्दिर एल आई सी चोराहा पर रांगोली, चित्रकला एवम खेलकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा, तत्पश्चात साय 6 बजे श्री परशुराम मन्दिर पर ही भक्ति भाव से संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन किया जावेगा!दिनांक 10 मई शुक्रवार प्रातः 5 बजे भगवान परशुराम जी का महाभिषेक आचार्य श्री घनश्याम जी व्यास (चलदु) एवम विद्वान पंडितो के सानिध्य मे संपन्न होगा, तत्पश्चात प्रातः 7.30 बजे महाआरती उपरांत प्रसाद वितरण किया जावेगा।सकल ब्राह्मण कल्याण समिति सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि दिनांक 10 मई को ही साय 4 बजे भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा रतन देवी मांगलिक भवन से प्रारंभ होगी जिसमे भगवान परशुराम जी का अलौकिक दिव्य रथ यात्रा नगर के लिए निकलेगा!
इस भव्य शोभायात्रा मे राजस्थान का प्रसिद्ध द मास्टर हिंदू बैंड द्वारा धार्मिक एवम देश प्रेम के गीतों पर शानदार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी, साथ ही संगीतम ढोल पार्टी की आकर्षक एवम धमाकेदार प्रस्तुति रहेगी! शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण लोकतंत्र के महापर्व लोक सभा निर्वाचन पर मतदाता जागरूकता झांकी रहेगा।साथ ही नगर के मुख्य 40 चोराहा (भारत माता चोराहा) पर साय 4 बजे से मतदाता सेल्फी एवम द मास्टर बैंड द्वारा मतदाता जागरुकता पर विशेष प्रस्तुति दी जावेगी, जो मतदाता जागरूकता रैली के रूप मे शोभायात्रा में (बावड़ी वाले बालाजी पर) सम्मिलित होगी!परशुराम महादेव मंदिर समिति सचिव एड मनोज शर्मा ने बताया कि दिनांक 8,9 एवम 10मई को पूर्व निर्धारित श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवम कलश यात्रा को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है