logo
add image

मंदिर निर्माण के नाम पर हो रही अवैध चन्दा वसूली,दोषियो पर कार्यवाही की मांग,कालोनी वासियो ने थाना प्रभारी के नाम सोपा आवेदन.....

नीमच//शहर के कीर्ति नगर में मंदिर निर्माण के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी रसीद कट्टे छपवा कर अवैध तरीके से मंदिर निर्माण की चंदा वसूली की जा रही है। जिसको लेकर मंगलवार को कॉलोनी वासियों द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायती आवेदन संबंधित थाना प्रभारी के नाम सोपा गया है जिसमें कॉलोनी वासियों ने बताया कि विगत 15 दिनों से कॉलोनी में अज्ञात व्यक्तियों के समूह द्वारा फर्जी रसीद कट्टे छपवाकर कॉलोनी में मंदिर निर्माण के नाम पर नागरिकों से अवैध तरीके से चंदा वसूली की जा रही है जबकि कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनी में किसी भी प्रकार के मंदिर का कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है और ना ही कोई रसीद कट्टे कॉलोनी वासी द्वारा छपवाए गए हैं अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर निर्माण के नाम पर की गई चंदा वसूली के प्रमाण भी कॉलोनी वासियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर आए हैं इस प्रकार की अवैध चंदा वसूली के कारण कॉलोनी की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है दिए गए आवेदन में कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर मंदिर निर्माण के नाम पर हो रही चंदा वसूली को रोका जाए।इस दौरान राकेश खुआर, बबलू गोपावत, राकेश कुमार, संजय शर्मा, गोपाल नायक सहित अन्य कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Top