नीमच कृषि उपज मंडी में 4 दिवसिय अवकाश, चुनाव बाद खुलेगी मंडी.....
नीमच//मंडी सचिव उमेश बसेडिया शर्मा ने बताया कि दिनांक 10 मई शुक्रवार को परशुराम जयंती एवं दिनांक 11 मई को माह का द्वितीय शनिवार (बैंक अवकाश), दिनांक 12 मई को रविवार तथा दिनांक 13 मई को मतदान एवं मंडी कर्मचारियो की लोकसभा निर्वाचन में ड्यूटी होने से मंडी प्रांगण में निलाम कार्य (घोष विक्रय) बंद रहेगा।अतः किसान बन्धुओ से अनुरोध है कि दिनांक 10 मई से 13 मई तक अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण मे नही लावें।मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा एम.पी. फार्म गेट एप्प के माध्यम से आनलाईन सौदा पत्रक अन्तर्गत कृषि उपज का कय विकय जारी रहेगा, अवकाश दिवस में जिन कृषक भाईयो को कृषि उपज विक्रय किया जाना है वे कृषक अपनी कृषि उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते है