71 सेक्टर के 58 काउंटर से मतदान दलों को किया गया सामग्री का वितरण, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए दल....
नीमच// मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र में 13 मई को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा।जिसको लेकर रविवार को सुबह पीजी कॉलेज से मतदान दलों को ईवीएम सहित सभी मतदान की सामग्रियां वितरित की गई, इसके बाद मतदान 743 मतदान केंद्रों के लिए 215 वाहनों से रवाना हुए, मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दलों को लाइन में नहीं लगना पड़ा उन्हें मौके पर ही सामग्री प्रदान की गई,मतदान सामग्री वितरण के लिए 71 सेक्टर बनाए गए थे रविवार को सुबह 5:00 से प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम के ताले खोले गए,उसके बाद सामग्रियों का वितरण हुआ,गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पंखे कूलर हर सेक्टर में शीतल जल छाछ और भोजन की व्यवस्था की गई साथ ही पर्याप्त कैंटीन भी स्थापित किए गए, 13 मई को मतदान के बाद पीजी कॉलेज में ईवीएम व अन्य सामग्री विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जाएगी।मतदान सामग्री वितरण के लिए पीजी कॉलेज में जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए थे जिसमें विधानसभा क्षेत्र वार कलर कोडिंग भी की गई, विधानसभा क्षेत्र मानस के लिए पैरेटग्रीन नीमच के लिए क्रीम व जावद के लिए पर्पल कलर के बैनर व गेट बनाए गए थे, सामग्री वितरण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में 71 सेक्टर बनाए गए थे जिसमें मनासा के 24 नीमच के 27 जावद विधानसभा क्षेत्र के 20 सेक्टर शामिल थे हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर लेखा अधिकारी राजस्व निरीक्षक व पटवारी एक सहायक वर्ग 3 के समकक्ष कर्मचारी व पांच-पांच भृत्य शामिल किए गए थे हर सेक्टर में यह भी तय किया गया था कि मतदान दल को किस स्थान पर बैठता है। बता दे की नीमच जिले में 743 स्कूल मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 25 पिंक पोलिंग बूथ 50 आदर्श मतदान केंद्र 201 क्रिटिकल बूथ 558 सीसीटीवी वाले केंद्र और 3272 मतदान में कर्मचारी लगाए गए हैं करीब 2000 पुलिसकर्मी 215 वाहन 165 माइक्रो आब्जर्वर 783 सामग्री वितरण कर्मचारी ओर 71 सेक्टर बनाए गए।