logo
add image

ट्रेक्टर बाइक की भिड़ंत,1 की मौत पुलिस ने किया मर्ग कायम, 1 घायल को जिला अस्पताल किया रेफर.....

नीमच//जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरथुन फंटे पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा घटित हो गया, जिसमें ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे बाइक सवार बुजुर्ग दपत्ति को जोरदार टक्कर मारदी घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई वही पुरुष गंभीर घायल हो गया जिन्हें मनासा 108 की मदद से मनासा के शाश्किय हॉस्पिटल लेजाया गया,जहा से प्राथमिक उपचार के बाद पुरुष को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भादवामाता निवासी किशनलाल पिता रतनलाल रैगर उम्र 55 अपनी पत्नी प्रेम बाई रैगर उम्र 52 वर्ष के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर रविवार सुबह करीब 11 बजे के लगभग मानसा तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव बड़कूआ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो ने जा रहे थे।तभी ग्राम बरथुन फंटे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे उपरोक्त बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मारदी,इस घटना में प्रेम बाई की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि किशनलाल रैगर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां से घायल व्यक्ति
किशनलाल रेगर का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया,जहा उसका उपचार चल रहा है।उक्त मामले में मनासा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक महिला के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा ओर आगे की विवेचना की जा रही है।

Top