दिल्ली में भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में नीमच नपा अध्यक्ष ने किया प्रचार "चांदनी चौक" से चुनाव लड़ रहे प्रवीण खंडेलवाल के चुनाव प्रचार में स्वाति चोपड़ा का उद्द्बोधन....
दिल्ली के (चांदनी चौक) लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जनता से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की, अपने उद्बोधन में नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हम उस युग में जी रहे है, जहाँ राम मंदिर को बनते हुए हमने देखा है, और यह सब सम्भव हो पाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और उनकी नेक नियत से जो एक दूत बनकर आए जिन्होंने देश की दशा और दिशा ही बदलती...!