"स्वयं" के आकस्मिक निधन से हतप्रद हुआ शहर...लेकिन हकीकत पर अब भी पड़ा है पर्दा...? प्रतिष्ठित परिवार की दहलीज से उठे सवाल शहर भर में बन रहे चर्चा का विषय... क्या आत्महत्या की वजह में छिपे चौकानें वाले "राज" से उठेगा पर्दा...? मौत के पीछे छिपी वह तथ्यात्मक वजह भी सामने आना जरूरी है, जिसके चलते एक होनहार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...?
नीमच// शहर के जाने माने और प्रतिष्ठित किराना कारोबारी के परिवार पर टूटा वज्रपात समाज सहित सम्पूर्ण शहर वासियों को स्तब्ध करने जैसा है...और निश्चित तौर पर किसी भी परिवार के लिए उसके घर की "रौनक" कहे जाने वाले एक नोजवां का इस तरह बिछड़ जाना बेहद ही दुःखद और हतप्रद कर देने वाला होता है, जिसकी कल्पना मात्र से ही हर कोई सहम सा जाता है...बीते रविवार को किराना व्यवसायी गोयल बेस्ट प्राइज के होनहार युवा और परिवार के लाड़ले "स्वयं" का आकस्मिक चले जाना भी उनके जानने वालों के लिए बड़ा दुःखद है...लेकिन शहर में कारित हुई इस घटना को लेकर लोग जितने हतप्रद है, उतने ही संशय में भी है...की आखिर यह एक होनी थी या अनहोनी जिस पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है,,,
जानकारी के मुताबिक रविवार को स्वयं की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहाँ से उसे ज्ञानोदय और उसके बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया...जहाँ उपचार के दौरान "स्वयं" की मौत होने की बात सामने आई है,,,
लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जो सच निकलकर सामने आ रहे है...उसने भी हर किसी को हैरत में डाल दिया है...बताया जा रहा है, की स्वयं की तबियत बिगड़ने की मुख्य वजह पॉइज़न थी, जो किसी न किसी वजह के चलते मृतक "स्वयं" ने गटका था...जिसकी खबर लगते ही परिजन पहले उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मरीज को ज्ञानोदय ले जाने की सलाह परिजनों को दी, जिसके बाद ज्ञानोदय से "स्वयं" को उदयपुर रैफर कर दिया गया और यहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी....
अब यहाँ सवाल यह उठता है कि आखिर मृतक के जहर गटकने की क्या वजह थी...?
और क्यों इस मामले में "स्वयं" द्वारा की गई आत्महत्या पर पर्दा डालने की कोशिश की गई...?
प्रतिष्ठित परिवार की दहलीज से उठे इन सवालों की चर्चा शहर भर में आम हो चुकी है, जहाँ इस अनहोनी की हकीकत से पर्दा उठना भी आवश्यक है...और "स्वयं" की मौत पर डाला गया यह पर्दा निश्चित तौर पर बे-पर्दा हो सकता है, यदि पुलिस मामले में गंभीरता के साथ इसकी पड़ताल करे...!
इस मामले में "स्वयं" की मौत से जुड़े अनेकों चोंकाने वाले "राज" भी सामने आए है, जिन्हें "स्वयं" की मौत के बाद अब दफन करने की कोशिश की जा रही है...?
बहरहाल "स्वयं" की मौत की वजह जहरीला पदार्थ गटकने से हुई है, यह तो स्पष्ठ है...लेकिन इसके पीछे की तथ्यात्मक वजह सामने आना भी उतना ही जरूरी है, जिसके चलते एक प्रतिष्ठित परिवार के होनहार युवा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली....?