पौधा रोपण की बात को लेकर दो पक्षो में विवाद और मारपीट,दोनों पक्ष से एक एक घायल,मामल पहुचा थाने....
नीमच// केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजीव नगर हनुमान मंदिर के समीप सोमवार सुबह पौधा रोपण की बात को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई इस मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हुए है इसके बाद दोनों पक्षो द्वारा अपनी-अपनी शिकायत केंट थाने पर दी गई है जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।मामले में घायल गौतम पिता विजेंद्र बैरागी उम्र 23 वर्ष निवासी महाराणा बांग्ला ने जानकारी देते हुवे बताया कि राजीव नगर कौने पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे नगर पालिका अध्यक्ष और स्थानीय रेहवासियों द्वारा आज पौधारोपण किया गया था जिस पर हनुमान मंदिर के समीप निवासी इसरार पिता इरशाद और इकराम पिता इरशाद अपने साथियों के साथ आए और विवाद करते हुए लगाए गए पौधे उखाड़ कर फेंक दिया, इस पर हमने रोका तो मारपीट करने लगे जिस पर मैं भी अपना बचाव किया है उक्त मामले की शिकायत मेरे द्वारा केंट थाने पर की गई है,वही इस मामले में इसरार पिता इरशाद उम्र 33 वर्ष और इकरार पिता इरशाद उम्र 36 वर्ष निवासी राजीव नगर कॉर्नर हनुमान मंदिर के पास में बताया कि हनुमान मंदिर के पीछे की जमीन हमारी गैलरी के नीचे की है जिसको लेकर आए दिन विवाद होता है पूर्व में भी हमने उसे सुरक्षित करने के लिए जालियां लगाई थी जिसे नगर पालिका ने हटा दिया वहीं आज यहां के क्षेत्र वासियों द्वारा हमारी गैलरी के नीचे पौधारोपण किया जा रहा था इस पर हमने मना किया तो मौके पर विवाद हो गया और उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी इस मामले की शिकायत हमारे द्वारा कैंट थाने पर की गई है।इस मामले में केंट थाने से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर के पीछे पौधारोपण की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें गौतम की रिपोर्ट पर इसरार और इकराम के विरुद्ध लड़ाई झगड़े की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है वही इसरार और इकराम की तरफ से भी थाने पर आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।