logo
add image

चलती बाइक के सामने स्वान आने से हुवा सड़क हादसा,पति गंभीर घायल,पत्नी भी हुई चोटिल,जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी.....

नीमच// जीरन थाना क्षेत्र अंर्तगत आने वाले हर्कियाखाल बालाजी मंदिर के समीप सोमवार सुबह एक चलती बाइक के सामने अचानक स्वान आगया जिससे बाइक सवार दम्पत्ती सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में पति गंभीर घायल होगया वही पत्नी भी चोटिल हो गई,जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया जहा दोनों का उपचार चल रहा है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार संजय पिता पारसमल जेन उम्र 40 वर्ष और उनकी पत्नी सीमा जेन उम्र 38 वर्ष जीवासी ग्राम धमनियां बाइक पर सवार होकर ताल खेड़ा किसी काम से जा रहे थे तभी हरक्याखाल बालाजी मंदिर के समीप उनकी बाइक के सामने अचानक स्वान आ गया जिससे उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दंपति हादसे का शिकार हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।वही हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मोके पर पहुची ओर ईएमटी परमानन्द पाटीदार व पायलट भगवान दास बैरागी, ईएमटी राहुल पाटीदार,पायलट अर्जुन कच्छावा द्वरा घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया जहां घटना में गंभीर घायल पति संजय का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वही घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Top