मंदिर की भूमि को लेकर उपज रहा विवाद,पटवारी पर भी लग रहे गलत सीमांकन के आरोप,कब्जा करने वालो पर कार्यवाही की मांग,सोपा ज्ञापन....
नीमच//जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अत्री बुजुर्ग स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर के पुजारी दिनेश गिर ने कलेक्टर की जनसुनवाई में एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह अन्नपूर्णा माता मंदिर का पुजारी है और अन्नपूर्णा माता मंदिर के नाम से सर्वे नंबर 963 रकबा 1.42 एव सर्वे न 965 रकबा 1.47 है भूमि ग्राम अत्री बुजुर्ग में स्थित है जो राजस्व रिकॉर्ड में प्रबंधक कलेक्टर के नाम दर्ज है तथा पुजारी होने के नाते में उक्त भूमि का उपयोग और उपभोग कर परिवार का पालन पोषण रहा हूं अन्नपूर्णा मंदिर की सर्वे न 963 की भूमि में पड़ोसी रमेश कुमार पिता कन्हैयालाल नागदा मुकेश कुमार पिता रमेश कुमार नागदा निवासी अत्री बुजुर्ग ने वहां के पटवारी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते हुए मंदिर की भूमि से 13 मीटर भूमि का सीमांकन ओर नपती कर अपनी बताई जा रही है और उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जब उन्हें कब्जा करने से रोका गया तो उपरोक्त लोग विवाद करने पर आमदा है उक्त भूमि पर लगी बागड़ को भी बाहुबल के आधार पर हटाने का प्रयास किया जा रहा है व भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है दिए गए ज्ञापन में पुजारी दिनेश गिर ने मांग की है कि उपरोक्त मंदिर की भूमि को सुरक्षित कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।