logo
add image

तहसील दार के आदेश के बाद भी पटवारी गिरदावर नही कर रहे सीमांकन,सीमांकन की मांग को लेकर पीड़ित किसान ने सोया ज्ञापन.....

नीमच//जिले की सिंगोली तहसील के गाँव धोगवा मे किसान की जमीन पर कब्जा व मोके पर पूरी जमीन नही होने की शंका के चलते पीड़ित किसान ने तहसीलदार सिंगोली के समक्ष खुदकी जमीन का सीमांकन व नपती की मांग आवेदन देकर की थी जिसपर तहसील दार ने पटवारी दिनेश धाकड़ व गिरदावर बालकिशन को निर्देशित किया था परंतु जब वे नपती पर आए तो पड़ोसी खेत मालिक ने खेत पर फसल होने का हवाला देकर सीमांकन करने से मना करदिया।उक्त मामले में पीड़ित किसान जमाना लाल पिता भवर लाल सेन निवासी सिंगोली ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम धोंगवा तह सिंगोली मे स्थित है जिसका सर्वे नं.51/6/2 रकबा 0.8150 हे० है, उक्त कृषि भूमि का सीमांकन मौके पर पूरी भूमि
नही होने की संभावना पर दिनांक 13.06.2024 को तहसीलदार, सिंगोली के यहां आवेदन सीमांकन बाबत पेश किया गया था।जिस पर तहसीलदार सिंगोली ने सीमांकन का आदेश पटवारी, गिरदावन को दिया,जिस पर मौके पर पटवारी गिरदावर दिनांक 08 07.224 को सीमांकन हेतु उपस्थित हुए,जहा पड़ोसी खेत मालिक शैभूलाल धाकड निवासी धोगवा के द्वारा आपत्ति आवेदन पटवारी को दिया व वर्तमान मे खेत में फसल होने का हवाला देकर सीमांकन करने से मना कर दिया,जबकि शासन का नियम व निर्देश है कि कभी भी सीमांकन का आवेदन देकर सीमांकन मौके पर किया जा सकता है, इसलिये मेरे खेत पडोसी द्वारा प्रस्तुत आपत्ति आवेदन को अस्वीकृत किया जाकर मेरे द्वारा प्रस्तुत सीमांकन के आवेदन पर से मेरे खेत का सीमांकन / नप्ती करवाये जाने का आदेश संबधित विभाग को दिये जाए।

Top