पौधा रोपण की बात को लेकर हुवे विवाद मामले में क्षेत्र वासियो ने सोपा ज्ञापन,नपा कर्मी पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप,दोषियो पर कार्यवाही की मांग......
नीमच//बीते कल सोमवार को वार्ड क्रमांक 14 बगीचा न 51 बगीचे वाले बालाजी के पीछे शाश्किय भूमि पर पौधा रोपण की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई थी और मामले में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी ओर से थाने पर शिकायत दर्ज भी कराई थी जिसमें पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े की विभिन्न धाराओं में दोनों पक्षों पर कार्रवाई की। मामले को लेकर आज वार्ड क्रमांक 14 बगीचा नंबर 51 के निवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बगीचे वाले बालाजी मंदिर के समय निवासी नगर पालिका के कर्मचारी मोहम्मद इररार पिता मोहम्द इरशाद व उसके भाई मो इकरा पर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के आरोप लगाए और मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलेक्टर व एसपी के समक्ष शिकायती पत्र सोपा, जिसमें बताया गया कि कल सोमवार को न.पा. अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा एवं वार्ड पार्षद किरण शर्मा के नेतृत्व में व वार्डवासीगणों की उपस्थिति में प्रातः पौधारोपण किया गया था जिसमें विभिन्न तरह के पौध लगाये गये थे।पौधा रोपण के उपरान्त अध्यक्ष एवं पार्षद उक्त स्थान से चले गये।उसके बाद मंदिर के पास रहने वाला इकरार पिता स्व. मोहम्मद इरशाद व उसका बड़ा भाई इशरार पिता इरसाद मुलसमान निवासी नीमचसिटी रोड़ जो कि नपा का कर्मचारी है दोनो भाई बगीचे वाले बालाजी मंदिर की गली में आये, और मंदिर परिसर के पास नपा अध्यक्ष व पार्षद द्वारा लगाये लगे पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया, जब रहवासीयों द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों भाई गाली गलोच व मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे। इनके द्वारा आएदिन मोहल्ले के रहवासियों के साथ लड़ाई झगड़ा किया जाता है,दिए गए ज्ञापन में नपा कर्मी इशरार पर विभागीय व कानूनी ओर भाई पर कार्यवाही की मांग की।