इस्कॉन द्वारा विशाल जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 14 जुलाई को,दिव्य दर्शन सुसज्जित रथ,विदेशी भक्तों द्वरा नृत्य कीर्तन,रहेगा आकर्षण का केंद्र,अधिकारी,जन प्रतिनिधि कर रहे अपील.....
नीमच// अंतर्राष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत संघ इस्कॉन द्वरा नीमच में पहली बार विशाल भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 14 जुलाई रविवार को किया जा रहा है यह रथ यात्रा पीडी डाक बंगला मार्ग इस्कॉन केंद्र से प्रारंभ होगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भगवान बलदेव जी सुसज्जित रथ में सवार होकर दिव्य दर्शन देंगे,रथ यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम विदेशी भक्तों द्वारा नृत्य भजन कीर्तन और स्वांग धारी बच्चे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। रथ यात्रा से पूर्व 14 जुलाई रविवार को प्रातः 8 बजे भगवान जगन्नाथजी का आगमन,दोप.12.30 बजे राजभोग एवं आरती दोप 2 बजे रथ में भगवान जगनाथ की स्थापना (पांडु विजय)दोप. 2.30 बजे अतिथियों द्वारा उद्बोधन दोप.3.30 बजे विशेष शुभारंभ आरती सायं 4.30 बजे रथ यात्रा प्रारंभ सायं 8 बजे रथ वापसी सायं 8.05 बजे 108 भोग अर्पण सायं 8 से 9 बजे तक महाप्रसाद का वितरण ओर अंत मे रथ समापन महाआरती की जाएगी।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस्कॉन सेंटर के प्रभारी और सदस्यों द्वारा कलेक्टर दिनेश जैन विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा सहित अन्य को भगवान राधा कृष्ण की तस्वीर देखकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया है उक्त आयोजन को लेकर कलेक्टर विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष ने भी आमजन से कार्यक्रम में सहभागी बनकर भक्ति भाव के आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।