खेत न 12 प्रसात्वित स्टेडियम के समीप बनाए आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर मार्ग प्रारम्भ करने की मांग,क्षेत्र वासियो ने सोपा ज्ञापन.....
नीमच//वार्ड क्रमांक 14 बगीचा नं. 10 में खेत क्रमांक 12 प्रसात्वित स्टेडियम के समीप बनाए गए आम रास्ते से अतिक्रमण हकार प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर क्षेत्र वासियो ने कलेक्टर के समक्ष शिकायती आवेदन सोपा है जिसमे क्षेत्र वासी विजय बैरागी,राज कुमार,कनहैया लाल चौहान,कोमल माली,दिनेश मालवी ने बताया कि हम बगीचा नं.10 निवासी हैं। इससे लगे हुवे खेत नं.12 की जमीन जोकि शासन ने अतिक्रमण मुक्त करवाई थी, उक्त जमीन पर इंडोर स्टेडियम बनाया जाना हैं, इस हेतु नगर पालिका व्दारा चारो तरफ प्रीकास्ट लगाने का कार्य भी किया जा चुका हैं।इस हेतु कई बार समाचार पत्रो के व्दारा शासन का ध्यान आकर्षण करवाया गया है।शासन की जमीन पर अनाधिकृत लोगों व्दारा पुनः कब्जा किया जा रहा हैं।बगीचा न 12 में स्वीकृत खेल स्टेडियम एवं ब नं,10 कालोनी के बीच से कालोनी का 40 फीट का एक रास्ता स्वीकृत है एवं नगर पालिका व्दारा मुहरर्म डालकर बनाया गया था उक्त रास्ते पर भी अतिक्रमणकर्ता व्दारा तार लगाकर कब्जा कर लिया गया हैं ।यह प्रस्तावित रोड गुप्ता हॉस्पिटल नीमच मनासा मार्ग से सीधें शासकीय एवं प्रायवेट बस स्टेंड वाले रोड को जोडता हैं जोकि ट्राफिक मेनेजमेंट/ट्राफिक डायवर्ट किये जाने की सुगमता को देखते हुये बनाया गया था।इस रास्ते से बगीचा नं.10 की मुख्य 05 चार गलियां जुडी हैं जो कि संकरी हैं एवं वर्तमान में बंद है जिसके कारण रहवासियों को अन्य रास्तों से एवं लोगों के निजी प्लाट से होकर आना पडता हैं।जिससे आमजन को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता हैं।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त बगीचा नं 12 एवं 10 के बीच के रास्ते से अतिक्रमण हटवाकर उसे प्रारंभ किया जाए। ताकि गलियों के बन्द रास्ते पुनः चालु हो सके एवं बारिश में आने जाने में समस्या का सामना ना करना पडे ।इस हेतु पूर्व में भी कई बार आवेदन / ज्ञापन दिया जा चुका हैं एवं नगरपालिका व्दारा कोई कार्यवाही नही की गई हैं जिन्हें कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाए।