logo
add image

शौचालय के उपयोग पर गड्डा खोद लगाई रोक,महिला गिरकर हुई घायल,कर्मचारी परिवारो ने सोपा ज्ञापन....

नीमच// बोहरा समाज के कुछ लोगो द्वारा गढढा खोद शौचालय के उपयोग पर रोक लगाने व खोदे गए गड्ढे में गिरकर महिला घायल होने से उपचार की राशि दिलाने की मांग को लेकर मजदूर परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है जिसमे बताया गया कि उसका नाम आबिद अली पिता खुदा बक्ष जाति मुसलमान निवासी- भागेश्वर मदिर नीमच है तथा उसकी पत्नि नूरजहा जो फरजाना पति नाहरू निवासी- भागेश्वर मंदिर नीमच जिला नीमच के साथ बोहरा समाज भे खाना बनाने के लिये कार्य हेतु प्रतिदिन रात्री 3.00 बजे के लगभग अन्य महिलाओ को लेकर जाती है मेरी पत्नि जो 02.07.2024 को बोहरा समाज कमेटी नीमच मे फरजाना बी के साथ बोहरा समाज का खाना बनाने रात्री 3.00 बजे के लगभग गई थी जहा पर बोहरा समाज नीमच के कुछ लोगो द्वारा शौचालय के सामने गढढा खोद दिया गया तकी कोई शौचालय का उपयोग ना कर सके उक्त गढढा शौचालय के बीचो बीच खोदा गया तथा बोहरा समाज के कुछ लोगो ने उक्त शौचालय का उपयोग करने के लिये भी मना कर दिया व कहा की पीछे की ओर चले जाओ जहाँ मेरी पत्नि जैसी ही रात्री मे शौच के लिये गई तो इनके द्वारा खोदे गए गढढे में गिर गई जिससे मेरी पत्नि के कमर की हडडी मे फ्रेक्चर आ गया ओर दोनो पैरो ने काम करना बंद कर दिया। उसके बाद समाज के लोगो ने मेरी पत्नि को निजी हास्पीटल नीमच मे भर्ती करवा कर उपचार करवाया लेकिन अब बोहरा समाज के कुछ लोगो द्वारा ईलाज करवाने के लिये मना कर दिया गया है हमारी आर्थिक स्थिती अत्यन्त दयनीय है तथा पत्नि निजी हास्पीटल नीमच मे भर्ती है पुरा परिवार ही पत्नि की मजदुरी पर आश्रित है ऐसी स्थिती मे घर चला पाना मुश्किल हो रहा है ओर ईलाज कराने के लिये भी कोई पैसे नही है,दिए गए आवेदन में बोहरा समाज से उपचार की राशि दिलाने की मांग की गई।

Top