logo
add image

शहर की शांत फिजा में घुला "गुंडागर्दी" का जहर, दिनदाहड़े व्यापारी से की मारपीट....भाजपा के वरिष्ठ नेता पुत्र ने संघ पदाधिकारी को बीच बाजार गुंडों से पिटवाया.....घटना के बाद एक जुट हुआ सिंधी समाज, प्रबुद्ध उर्फ पाशु भारद्वाज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज.....जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में दिखाई जा रही रंगदारी, आम शहरी को किया जा रहा आतंकित....सभ्य, शालीन, और सफेदपोश का लबादा ओढ़े भाजपा नेता के पुत्र का शहर में बढ़ रहा आतंक....

नीमच//शहर में जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में न्यायपालिका के विरुद्ध जाकर, सभ्रांत माने जाने परिवार से जुड़े नव युवक अब धौंस जमाने के लिए रंगदारी और गुंडागर्दी पर उतारू हो गए है, जो एक सक्रिय माफिया गैंग का संचालन करते हुए, आम शहरी को आतंकित कर रहे है, हालात इस कदर बतत्तर हो चुके है, की दिनदहाड़े व्यापारी की दुकान में घुसकर हमले करवाये जा रहे है....बुरी तरह मारपीट की जा रही है....उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है....और जानकर हैरानी होगी कि इन घटनाओं के पीछे सभ्य शालीन और सभ्रांत होने का लबादा ओढ़ने वाले वह लोग है, जो भाजपा की राजनीति में वरिष्ठ नेता के तौर पर भी जाने जाते है.... नीमच शहर की शांत फिजा को बिगाडने में भाजपा नेता राकेश भारद्वाज का बेटा प्रबुद्ध भारद्वाज कोई कसर बाकी नहीं छोड रहा है। हर तरफ गुंडागर्दी मचाकर लोगों की जमीनों पर कब्जा करना, उनकी जमीनें छिनना, दुकानों पर कब्जा करने जैसे कृत्य सरेआम किए जा रहा है....सत्ता की रौबधारी भाजपा नेता राकेश भारद्वाज और उनके पुत्र पर इतनी हावी हो चुकी है, की कानून को ताक में रखकर किराए गुंडों के सहारे शहर में आतंक फैलाया जा रहा है, और इसी आतंक का एक नजारा 11 जुलाई गुरुवार को एक बार फिर सामने आया, जहाँ नीमच शहर के वीर पार्क रोड शनि मंदिर के पास स्थित संतोष किराना स्टोर पर प्रबुध भारद्वाज ने अपने किराए के गुंडे भेजकर तोडफोड और व्यापारी पर हमला करवाया...इस दौरान व्यापारी संतोष रामनानी और उसके बेटे को गंभीर चोंटे आई है।
घटना के बाद आमजन में आक्रोश फैला सैकडों लोग थाने पहुंचे जहाँ आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग सिंधी समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन से की...
बतादें की संतोष रामनानी संघ परिवार से जुडे हुए है, और शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी है... वारदात के बाद मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो सकते में आया प्रबुद्ध भारद्वाज और उसका साथी अंकुश मित्तल— मामले को रफा—दफा करने थाने पहुँचा...लेकिन मौके पर मौजूद भीड का आक्रोश देखते हुए कुछ ही देर में वहाँ से कार दौडाकर भाग निकला...
फिलहाल मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.....

Top