शराब के शौकीनों के लिए 25 जुलाई यानी आज से एक बड़ी और राहत देने वाली खबर आई है, और यह राहत विशेष तौर पर उन लोगों के लिए भी खास है, जो कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में संचालित पड़ोसी राजस्थान की शराब दुकानों से अवैधानिक रूप से शराब की खरीदी कर उसका परिवहन करते है, और आखिरकार कानून कार्यवाही का शिकार होते है...ऐसे में नीमच जिले के सभी लाइसेंसी शराब ठेकेदारों की तरफ से इसके शौकीनों के लिए ब्रांडेड शराब "wine" के भाव मे भारी कमी की गई है...जो कि आज गुरुवार 25 जुलाई से तत्काल प्रभाव से लागू की जा चुकी है...इनमें अलग विदेशी ब्रांड के भाव मे भारी कमी कर नई कीमतें निर्धारित की गई है, जो कि इस प्रकार है, 1200 रुपए तक मिलने वाली "ब्लेंडर प्राइड व्हीस्की" अब रुपये 1000 की बॉटल, हाफ 600 और क्वाटर 300 का ग्राहकों को उपलब्ध होगी...इसी प्रकार 1200 में मिलने वाली "रॉयल चेलेंज व्हिस्की" की कीमत घटाकर बॉटल 1000 रुपये हाफ 600 और क्वाटर 300 को किया गया है...इसी प्रकार समान कीमत रॉयल स्टेज व्हीस्की में भी घटाई गयी है...
जबकी इम्पीरियल ब्लू और एम सी डी (mcd no.1) की कीमत में भारी गिरावट हुई है, इनकी नई कीमतें इस प्रकार है, इम्पीरियल ब्लू बॉटल 800 रुपये, हाफ 500 रुपये और क्वाटर 250 रुपये निर्धारित किये गए है....! ब्रांडेड शराब की कीमतों में बम्पर गिरावट के साथ ही जिले भर में इसे आज से ही लागू भी कर दिया है...लाईसेंसी शराब ठेकेदारों की तरफ से कीमतों में की गई भारी कमी को लेकर इसके शौकीनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है...!